नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास…वजह जानकर हिंदुस्तान की छाती हो जाएगी चौड़ी, ऐसा करन वाले बने पहले भारतीय
![Number One Javelin Thrower](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/05/Number-One-Javelin-Thrower.png)
Number One Javelin Thrower
Number One Javelin Thrower: वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है.
जिसमें नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन किया है.
वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज ने जर्मनी के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है. नीरज नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं.
नीरज ने टॉप-5 में किन दिग्गजों को पछाड़ा
Number One Javelin Thrower: वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के इस वक्त 1455 पॉइंट्स हैं.
जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा हैं.
नीरज ने ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है.
एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं. टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं.
वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज और एंडरसन के बाद तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्च काबिज हैं.
जिनके 1416 अंक हैं. चौथा नंबर पर जर्मनी के ही जूलियन वेबर हैं.
जिनके इस समय 1385 पॉइंट्स हैं. नंबर-5 पर अरशद नदीम काबिज हैं. जिनके 1306 अंक हैं.
हिंदुस्तान की छाती चौड़ी पर एक उम्मीद अभी बाकी
Number One Javelin Thrower: नीरज के वर्ल्ड नंबर वन बनने से हिंदुस्तान की चाहत पूरी नहीं होती.
उम्मीदें अभी बाकी हैं. और, ये उम्मीद जुड़ी है उनके 90 मीटर वाले मार्क से.
हिंदुस्तान की जनता नीरज को पहली बार 90 मीटर की दूरी को अपने जैवलिन से नापते हुए देखना चाहती है.
मुमकिन है कि ऐसा वो 4 जून को नेदरलैंड्स में होने वाले FBK गेम्स या 13 जून को फिनलैंड में होने वाले पावो नुर्मी गेम्स में करते दिखें.
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Number One Javelin Thrower: नीरज को 1455 प्वाइंट मिले. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे नीरज पहले भारतीय हैं. जो शीर्ष पर पहुंचे हैं.
पुरुषों की भारतीय भाला फेंक रैंकिंग में नीरज 30 अगस्त, 2022 को विश्व नंबर 2 पर पहुंच गए थे.
विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने लगभग 11 महीनों तक लीड कायम रखी।
दोहा डायमंड लीग जीतकर किया था 2023 का आगाज़
नीरज चोपड़ा ने इस सीज़न का आगाज़ दोहा डायमंड लीग के साथ किया था.
उन्होंने दोहा में खेली गई डायमंड लीग प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी.
नीरज ने प्रतियोगिता में 88.67 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था और पहला स्थान अपने नाम किया था.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ज्यूरिख में आयोजित डायमंड लीग में 89.63 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
बता दें कि नीरज चोपड़ा 4 जून को नीदरलैंड होंगेलो में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में हिस्सा लेंगे.
इसके बाद 13 जून को वो फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले नूरमी गेम्स का हिस्सा बनेंगे.
वर्ल्ड एथलेटिक्स जैवलिन थ्रो टॉप-5 रैंकिंग
- नीरज चोपड़ा (भारत) – 1,455 अंक
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) – 1,433 अंक
- याकूब वाडलेजच (चेक रिपब्लिक) – 1,416 अंक
- जूलियन वेबर (जर्मनी) – 1,385 अंक
- अरशद नदीम (पाकिस्तान) – 1,306 अंक
यें भी पढ़ें: विराट कोहली पर भारी पड़ा शुभमन गिल का शतक, गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को आईपीएल से किया बाहर