मैं नहीं तो कॉनवे… डेवोन कॉनवे का बड़ा करिश्मा, चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराया

DC vs CSK
DC vs CSK: चेन्नई ने दिल्ली को 77 रन से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
DC vs CSK: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत धमाकेदार रही.
रुतुराज गायकवाड और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 85 गेंद में 141 रन की साझेदारी की.
गायकवाड 50 गेंद में 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
उन्हें चेतन सकारिया ने राइली रुसो के हाथो कैच कराया.
दूसरे विकेट के लिए कॉनवे ने दुबे के साथ मिलकर 54 रन जोड़े.
दुबे 22 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने.
चेन्नई को बड़ा झटका लगा जब कॉनवे 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेलकर ऑनरिक नॉर्खिया का शिकार बने.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
DC vs CSK: 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 5 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा.
पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर तुषार देशपांडे का शिकार बने.
विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका. पावरप्ले में दिल्ली 3 विकेट गंवा चुकी थी.
उसके बाद एक तरफ से डेविड वॉर्नर डटे रहे और दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरता चला गया.
दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी.
कॉनवे ने लगाया सीजन का 1000वां छक्का
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉनवे ने शानदार पारी खेली.
ड्वेन कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े.
साथ ही ड्वेन कॉनवे ने आईपीएल 2023 सीजन का 1000वां छक्का लगाया.
ड्वेन कॉनवे ने दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर ललित यादव की गेंद पर सीजन का 1000वां छक्का जड़ा.
आईपीएल इतिहास का यह महज दूसरा सीजन है, जब बल्लेबाजों ने 1000 छक्के लगाए हैं.
यें भी पढ़ें: किंग कोहली ने जड़ा तूफानी शतक, SRH को हराकर टॉप-4 में पहुंची RCB