भारत सरकार ने चार गुटों को UAPA के तहत ‘आतंकी संगठन’ घोषित किया
Terrorist Organisation News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में अहम जानकारी देते हुए बताया है कि साल 2023 में अबतक 4 संगठनो को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया गया है.
उनके मुताबिक अब ऐसे संगठनों की संख्या 44 हो गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, “चार संगठनों को साल 2023 में यूएपीए के तहत आतंकी संगठन नोटिफ़ाई किया गया है. ये संगठन आंतकी गतिविधियों में शामिल थे और भारत में कई आंतकी घटनाओं को अंजाम दिया है.”
ये चार संगठन हैं – द रेज़िस्टेंट फ्रंट, पीप्लस एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट, जम्मू एंड कश्मीर गज़नवी फ़ोर्स और ख़ालिस्तानी टाइगर फ़ोर्स.
राय ने कहा कि यूएपीए की चौथी सूची के तहत 54 आतंकवादी और पहली सूची के तहत 44 आतंकी संगठन लिस्ट किए गए हैं.