कौन है नाहेल… जिसकी मौत के बाद धधक रहा पेरिस

France Riots: कौन है नाहेल... जिसकी मौत के बाद धधक रहा पेरिस

Nahel

France Riots: फ्रांस की राजधानी पेरिस समेत पूरा देश पिछले 3 दिनों से खतरनाक हिंसा की चपेट में है. 17 साल के युवक नाहेल की मौत के बाद फ्रांस में आज जो हो रहा है, उसे पिछले एक दशक का सबसे भयानक दंगा बताया जा रहा है. प्रदर्शनकारी यहां खुलेआम अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि प्रदर्शनकारियों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई लूटपाट और आगजनी में अरबों का नुकसान हो चुका है.

अबतक कितने पुलिसकर्मी हुए घायल?

France Riots: हिंसा को रोकने के प्रयास में 249 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने उपद्रव की घटनाओं में शामिल 875 लोगों को गिरफ्तार किया है। देश में अभी आपातस्थिति की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सरकार ने सभी विकल्प खुले होने की बात कहकर इस कानूनी प्रविधान को लागू करने के संकेत दिए हैं।

क्यों भड़की हिंसा

France Riots: फ्रांस में ये हिंसा मंगलवार को भड़की, जिसकी वजह राजधानी पेरिस से लगे नानटेरे में 17 साल के लड़के की गोली लगने से हुई मौत है. पुलिस का कहना है कि मरने वाला नौजवान कथित तौर पर गलत तरीके से कार चला रहा था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. जब उसने भागने की कोशिश की तो गोली चलानी पड़ी. मरने वाला नाबालिग अफ्रीकी मूल का था.लेकिन पुलिस की पोल वारदात के वीडियो ने खोल दी.वीडियो में साफ-साफ दिखता है कि नानटेरे की एक सड़क पर दो पुलिस अफसर पीले रंग की कार को रोक कर बातचीत करते हैं. इस दौरान कुछ बहस होती है और ड्राइवर अचानक कार को तेजी से दौड़ाता है. तभी पुलिस अफसर ड्राइवर के सिर में गोली मार देता है और ये कार आगे जाकर दीवार से टकरा जाती है. 17 साल का नाबालिग मौके पर दी दम तोड़ देता है.

ये भी पढ़ें: 3 जुलाई को किसको मिलेगी ‘ENTRY’ कौन होगा ‘OUT’?

Spread the News

1 thought on “कौन है नाहेल… जिसकी मौत के बाद धधक रहा पेरिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *