Delhi Murder Case: साक्षी का क़त्ल, देखती रही दिल्ली, दहलाने वाली वारदात की पूरी कहानी

Delhi Murder Case

Delhi Murder Case: दिल्ली आज फिर से शर्मसार हुई है. दिल्ली का सिर आज फिर शर्म से झुक गया है. जी हां. राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में एक लड़के ने एक मासूम की सरेआम हत्या कर दी. साहिल नाम के युवक ने अपनी ही दोस्त साक्षी को पत्थरों और चाकुओं से गोद कर मार डाला.

आसपास से गुजर रहे लोगों ने नहीं की रोकने की कोशिश (Delhi Murder Case)

आसपास से गुज़र रहे लोग इस हत्या का गवाह बनते रहे. कई सवाल है..लेकिन जवाब शायद किसी के पास नहीं..हर बार दिल्ली ही क्यों ऐसी वारदातों की तस्वीर बनती है. क्यों इस दिल्ली में श्रद्धा के 36 टुकड़े हो जाते हैं और हत्या को अंजाम देने वाला उसका लिव इन पार्टनर आरोपी आफ़ताब कई महीनों तक चैन की सांस लेता रहता है. और दिल्ली अनजान बनी रहती है.

साहिल गहलोत ने की थी निकिता की हत्या

इसी दिल्ली में साहिल गहलोत अपनी दोस्त निकिता का चार्जर की वायर से गला दबा कर मार देता है और उसके टुकड़े कर फ्रिज में लाश छिपा देता है और बड़े आराम से आकर दूसरी लड़की से शादी भी रचा लेता है.

हालांकि ख़बरें ये भी थी कि साहिल गहलोत ने 22 साल की निकिता से दो साल पहले काग़ज़ी शादी की थी लेकिन दुनिया वालों से छिपा कर रखा हुआ था.

कंझावला कांड ने कंपाई थी रुह

इसी दिल्ली ने नए साल की शाम जब पूरी दुनिया जश्न में डूबी हुई थी, कंझावला की अंजलि को बलीनो गाड़ी ने कई किलोमीटर तक घसीटा था. लड़की के बदन पर कपड़े का एक टुकड़ा तक नहीं बच पाया लेकिन आरोप अपनी धुन में गुम गाड़ी भगाते रहे.

सनकी की तरह वार करता रहा साहिल

आज फिर से इसी दिल्ली ने सरेआम दरिंदगी देखी है. साहिल साक्षी पर वार पर वार करता रहा लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की. और इसी का फायदा उठाकर वो ताबड़तोड़ हमला कर वहां से फरार हो गया. अब मामले पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. कानून व्यवस्था पर सवाल लाज़मी है. क्योंकि क्या दिल्ली में लोग इतने बेरहम हो चुके हैं कि उनके सामने वारदात होती रही और वो बस चुपचाप तमाशबीन बने देखते रहे.

बुलंदशहर से आरोप गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मामले में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसे केरेला स्टोरी बताया है. ख़बर है कि साहिल हाथ में लाल कलावा पहन कर लड़की को गुमराह कर रहा था. वहीं आप ने इस वारदात का सारा ठीकरा LG पर फोड़ा है.

महिला पहलवान पर प्रोएक्टिव दिल्ली पुलिस, साक्षी के लिए मिसिंग

सवाल ये भी है कि रविवार को ही जंतर मंतर पर एक महीने से धरना दे रही महिला पहलवानों के लिए दिल्ली पुलिस इतनी प्रोएक्टिव थी कि देश की शान बढ़ाने वाली ये पहलवान तिरंगा हाथ में लिए ज़मीन पर गिर गई वहीं दूसरी ओर दिल्ली में ही श्रद्धा को सब के सामने साहिल चाकुओं से मारता रहा लेकिन दिल्ली पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

परिवार की मांग, साहिल को हो फांसी

उधर, माता पिता आरोपी को फांसी की सज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सच तो ये है कि फिर से किसी घर की मुस्कान खो गई है. आख़िर कब तक दिल्ली का दिल दहलता रहेगा. इन सब सवालों के जवाब आज ढूंढेंगे. साथ ही जानेंगे कि क्यों इन संवेदनशील मामलों को बिना राजनीति के नहीं सुलझाया जा सकता…

पिता का दर्द

वहीं लड़की के पिता जनक राज ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग की है.क्या कहना है साक्षी के पिता का आइए आपको सुनवाते है…

साक्षी के पिता

पुलिल ने कही अधिकतम सजा दिलाने की बात

वहीं आरोपी साहिल के गिरफ्तारी के बाद DCP, NORTH OUTER रवि कुमार सिंह ने कहा है कि वो आरोपी को अधिकतम सजा दिलाने की कोशिश करेगी. क्या कहना है मामले को लेकर उनका देखिए…

रवि कुमार सिंह, DCP, NORTH OUTER

स्वाती मालिवाल का बयान

वहीं मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है क्या कहना है उनका देखिए..

स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, DCW

कपिल मिश्रा ने बताया दूसरी केरला स्टोरी

दूसरी तरफ मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है एक तरफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इसे लव जिहाद से जोड़ते हुए द केरल स्टोरी फिल्म से तुलना की है वहीं दुसरी तरफ आप विधायक दिलिप पांडे ने मामले को लेकर LG  पर निशाना साधा है

कपिल मिश्रा, नेता,बीजेपी

आप ने LG पर फोड़ा ठीकरा

दिलिप पांडे,विधायक,आप

केजरीवाल ने उठाए LG पर सवाल

दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

वो मामले जिसने दिल्ली को किया शर्मसार

14 मई 2022 – श्रद्धा वॉकर हत्याकांड–

26 साल की श्रद्धा वॉकर को आफताब नाम के आरोपी ने पिछले साल 14 मई को बड़ी ही बेरहमी से मार दिया था। बाद में उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर धीरे-धीरे उन्हें पास के ही जंगल में फेंकता गया।

1 जनवरी 2023- कंझावला कांड-

अंजलि नाम की लड़की नए साल की पार्टी कर अपने घर के लिए स्कूटी पर निकली थी। उसकी एक गाड़ी से जोरदार टक्कर हुई और उसका पैर गाड़ी के ही टायर में जा फंसा। गाड़ी चलाने वाले ऐसे नशे में कि पता ही नहीं चला कि एक लड़की उनकी गाड़ी के नीचे फंस गई। करीब 12 किलोमीटर तकअंजली कोघसीटा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

 10 फरवरी 2023- निक्की यादव हत्याकांड-

इस साल 10 फरवरी को एक लड़की की लाश ढाबे के फ्रिज में मिली। आरोप किसी लड़के पर लगा जो मृतक के साथ रिलेशनशिप में चल रहा था। आरोपी का नाम था साहिल गहलोत। जिस लड़की को मारा गया, वो निक्की थी। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे, निक्की ने शादी का मन बना लिया था, लेकिन साहिल इसके लिए तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: साक्षी मर्डर केस से दहली दिल्ली

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *