Delhi Murder Case: साक्षी मर्डर केस से दहली दिल्ली
Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर से दहल गई है. साहिल और निकिता जैसी वारदात एक बार फिर से दिल्ली में हुई है. रविवार रात दिल्ली के शाहबाद इलाके में दिल झकझोर देने वाली घटना पेश आई है. साक्षी के प्रेमी साहिल ने अपनी ही प्रेमिका का पत्थरों से कुचल कर मार डाला.
साहिल इतने पर भी नहीं रुका, उसने 40-50 बार साक्षी पर चाकुओं से भी हमला किया. लड़का लड़की के बाहर जाने से नाराज़ जिस पर उसने 16 साल की नाबालिग की हत्या (Delhi Murder Case) कर दी. दिल्ली की पुलिस अक्सर महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है. लेकिन हत्या जैसी वारदात उसके सामने हो जाती है और पुलिस को कानोकान ख़बर तक नहीं होती.
पुलिस ने आरोप साहिल को सोमवार दोपहर बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है.
साक्षी के माता पिता आरोपी साहिल को सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस उपायुक्त का बयान (Delhi Murder Case)
मामले पर दिल्ली पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner) सुमन नलवा ने सोमवार (29 मई) को कहा कि इस मर्डर केस पर कुछ भी बोलना अभी सही नहीं होगा. हालांकि आरोपी की पहचान कर ली गई, लेकिन हत्या किस वजह से की गई यह कहना सही नहीं है. पुलिस आगे कि जांच चल रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम साहिल बताया जा रहा है. आरोपी साहिल और नाबालिक लड़की अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच 27 मई को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया. एक दिन बाद जब वो बर्थडे पार्टी में जा रही थी उसी वक्त साहिल ने उस पर हमला कर दिया.
1 thought on “Delhi Murder Case: साक्षी मर्डर केस से दहली दिल्ली”