गंगा में मेडल बहाने को बृज भूषण ने बताया इमोशनल ड्रामा

Brij Bhushan on Wrestlers

PC: ANI

Brij Bhushan on Wrestlers: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह लगातार पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर रहे हैं. यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘अगर उन्हें ग़लत पाया गया तो वह ख़ुद फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं,’

बुधवार को उन्होंने कहा, “आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. चार महीने हो गए, वे मुझे फांसी चाहते हैं, सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं.”

एक रैली में भाषण देते हुए उन्होंने कहा, “मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण को फांसी नहीं मिलेगी. अगर तुम्हारे पास कोई सबूत है तो जाकर पुलिस को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे स्वीकार होगा, मैं फांसी पर चढ़ जाउंगा.”

उन्होंने कहा कि ये “ये इमोशनल ड्रामा है.” और मामले की जांच पहले ही दिल्ली पुलिस कर रही है.

राकेश टिकैत के अनुरोध पर खिलड़ियों ने नहीं बहाए मेडल (Brij Bhushan on Wrestlers)

बीते रविवार 28 मई को जंतर मंतर से हटाए जाने के बाद महिला पहलनवानों विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने घोषणा की थी कि मंगलवार को हरिद्वार में गंगा में वो अपने मेडल बहा देंगे.

लेकिन मंगलवार की शाम किसान नेता राकेश टिकैत और उनके भाई नरेश टिकैत के अनुरोध पर हरिद्वार पहुंचे पहलवानों ने अपना कार्यक्रम स्थगति कर दिया.

महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष पर कार्रवाई करने को लेकर प्रशासन को पांच दिन का समय दिया है.

ये भी पढ़ें: जिन मेडल के लिए बहाया पसीना अब उन्हें गंगा में बहाएंगे पहलवान

Spread the News