VIP दर्शन से BKTC को 91 लाख से अधिक की आय, इस साल से VIP और VVIP शुल्क हुए है निर्धारित
Badrinath- Kedarnath: बीकेटीसी द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक 8 हजार 1 सौ 98 VIP और VVIP और उनके संदर्भों से आए लोगों ने दर्शनों का लाभ उठाया है। इससे बीकेटीसी को रूपये 24 लाख 59 हजार 400 का लाभ हुआ। इसी प्रकार बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के पश्चात वहां अभी तक 22 लाख 348 हजार VIP और VVIP लोगों दर्शनों के लिए पहुंचे। इनसे बीकेटीसी को रूपये 67 लाख 4 हजार, 400 प्राप्त हुए।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी का क्या कहना?
Badrinath- Kedarnath: बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि यात्राकाल में दोनों धामों में वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।
बीकेटीसी वीआईपी श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर दर्शन कराती थी और निःशुल्क प्रसाद भी देती थी। वीआईपी और वीवीआईपी श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था। वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं के नाम पर अनेक अव्यवस्थाएं भी पैदा होती थीं।
इस साल यात्राकाल से पूर्व बीकेटीसी ने देश के चार बड़े मंदिरों श्री वैष्णोदेवी, श्री तिरूपति बाला जी, श्री सोमनाथ व श्री महाकाल मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के अध्ययन के लिए एक – एक अध्ययन दल भेजे थे। इन दलों ने वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन कर मंदिरों में आने वाले VIP और VVI महानुभावों से दर्शनों के लिए शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा था। बीकेटीसी ने अध्ययन दलों के सुझाव पर प्रति व्यक्ति 300 रूपये निर्धारित किया था।
बीकेटीसी द्वारा नयी व्यवस्था कायम किए जाने के बाद वीआईपी व वीवीआईपी के नाम पर अनावश्यक रूप से दर्शनों के लिए घुसने वालों पर भी रोक लगी है। बीकेटीसी ने इस नई व्यवस्था की शुरुवात इस वर्ष केदारनाथ धाम से शुरू की थी। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर बीकेटीसी ने पहली पर्ची मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की काटी थी। मुख्यमंत्री ने 300 रूपये का शुल्क चुका कर दर्शन किये थे।
ये भी पढ़ें: मुस्लिम पक्ष को लगा बड़ा झटका!, वाराणसी कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.
1 thought on “VIP दर्शन से BKTC को 91 लाख से अधिक की आय, इस साल से VIP और VVIP शुल्क हुए है निर्धारित”