Aurangzeb Status: Whatsapp पर लगाई ओरंगजेब की फोटो ने कोल्हापुर में मचाया बवाल, हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन पर पुलिस का लाठीचार्ज

Aurangzeb Status

कोल्हापुर में तनाव, Image Source: PTI

Aurangzeb Status: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर ओरंगजेब की फोटो लगाने के बाद बवाल हो गया है. जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने का आवाहन किया था. हिंदू संगठन के लोग जब वहां इकट्ठा होना शुरू हुए तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.

मामले अब तक दो लोगों की गिरफ़्तारी (Aurangzeb Status)

पुलिस ने संगठन के लोगों को लाठीचार्ज कर वहां से भगाया. फिलाहाल कोल्हापुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने 19 तारीख तक के लिए शहर में लोगों के कहीं भी इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है, जिनपर पोस्ट बनाने और उसे सर्कुलेट करने का आरोप है. तनाव की स्थिति के मद्देनजर IG और SP मौके पर मौजूद हैं.

https://twitter.com/i/status/1666344992049364993

दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा- एकनाथ शिंदे

कोल्हापुर की घटना को देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. पुलिस जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएम ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

लोगों से की जनता से शांति की अपील- देवेंद्र फडणवीस

वहीं राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग को दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ओरंगजेब की तारीफ़ करने वाले लोगों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पुलिस भी मामले की कार्रवाई रही है. साथ ही जिले में शांति बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *