पहलवानों को सरकार के न्योते पर बोले महावीर फोगाट,कहा- अच्छा है सरकार जाग गई

PC: ANI
Mahavir Phogat on Govt invites to Wrestlers: पूर्व कोच और पहलवान महावीर फोगाट ने सरकार के पहलवानों को बातचीत के न्योते का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि अच्छा है वक्त रहते सरकार जाग गई.
महावीर फोगाट ने कहा, अच्छा है इतने दिनों बाद सरकार जाग गई. अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बुलाया है. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि अब आगे कोई समाधान निकले.
गौरतलब है कि महावीर फोगाट आंदोलन में शामिल महिला पहलवान विनेश फोगाट के चाचा हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत के लिए बुधवार को उनके घर बुलाया है. पहलवानों के साथ बीकेयू नेता राकेश टिकैत को भी खेल मंत्री ने बातचीत का न्योता दिया है.
वहीं साक्षी मलिक ने बातचीत में कहा है कि सरकार की ओर से दिए हुए किसी भी प्रस्ताव को अपने वरिष्ठ और समर्थकों से बातचीत के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा.
पहलवान पिछले एक महिने से अधिक वक्त से कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं. महिला खिलाड़ियों ने अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. हालांकि अध्यक्ष सभी आरोप खारिज करते आए हैं