मणिपुर के चुराचांदपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले आगजनी, धारा 144 लागू
मणिपुर के चुराचांदपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यक्रम से पहले कुछ लोगों के हंगामे और आगजनी के बाद वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
इसके अलावा वहां मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एन बीरेन सिंह का चुराचांदपुर के न्यू लैम्का में शुक्रवार को एक कार्यक्रम था और वहां अनियंत्रित भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर आगजनी की.
चुराचांदपुर के ज़िलाधिकारी ने पुलिस सुप्रिटेंडेंट की रिपोर्ट के आधार पर इस आदिवासी बहुल ज़िले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी.
ज़िले के एसपी ने अपनी रिपोर्ट में ये आशंका जताई थी कि वहां शांति भंग होने की संभावना है और सार्वजनिक संपत्ति और लोगों की जान को गंभीर ख़तरा है.
हालांकि ज़िले के डीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि निषेधाज्ञा लागू करने का फ़ैसला क़ानून लागू करने वाली सरकारी एजेंसियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर नहीं लागू होगा.