सेना प्रमुख का बयान, देश में आतंकी घटनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता

Army Chief Gen. Manoj Pandey

Army Chief Gen. Manoj Pandey

सेना प्रमुख (Army Chief) जनरल मनोज पांडे (Gen. Manoj Pandey) ने आने वाले वक्त में आतंकी हमलों की आशंका जाहिर की है. साथ ही आश्वसन दिया है कि सुरक्षाबल एकजुट होकर उससे निपटेंगे. उन्होंने कहा है कि भारत भविष्य में भी आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करता रहेगा और देश के सुरक्षाबल ‘एकजुट होकर’ उससे निपटेंगे.

मानेसर में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के बेस में ऑल इंडिया पुलिस कमांडो कॉम्पटीशन के उद्घाटन के दौरान उन्होंने ये बात कही.

जनरल पांडे ने कहा कि न्यू-एज टेक्नोलॉजी (New Age Technology) जैसे की ड्रोन, इंटरनेट, साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का दुश्मन इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि आतंकवाद और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति कई तरह से हमारे देश को प्रभावित कर रहे हैं. हम एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस वजह से (सुरक्षा) स्थिति कई राज्यों में बेहतर हो रही है.

ये चुनौतियां भविष्य में भी जारी रहेंगी. इनमें से कई चुनौतियां लंबे समय तक रहेंगी, कुछ अप्रत्यक्ष रूप से और कुछ गुप्त रूप से उपस्थित रहेंगी.”

जनरल पांडे ने कहा कि देश में आतंकी हमले की आशंका को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है, इसके साथ ही उन्होंने ऐसे कई डिज़ाइनों और नेटवर्कों को विफल करने के लिए ख़ुफ़िया और सुरक्षा बलों की प्रशंसा की.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *