अमृतपाल सिंह पर लगा NSA, जिस गाड़ी से हुआ था फ़रार, वो भी बरामद- पंजाब पुलिस

Amrit Pal Singh
NSA on Amrit Pal Singh: पंजाब में पुलिस से चोर-पुलिस का खेल रहे अमृतपाल सिंह पर NSA लागू कर दिया गया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक अमृतपाल जिस गाड़ी से फ़रार हुआ था, वो गाड़ी पुलिस को मिल गई है लेकिन अमृतपाल अब भी पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है.
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की लगातार चौथे दिन तलाशी पर पंजाब पुलिस के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को मामले में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.
उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह अभी भी फ़रार हैं, उनके ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी किया गया है और उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (एनएसए) (NSA on Amrit Pal Singh) लगाया गया है.
सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल जिस मारूती ब्रेज़ा कार में फ़रार हुए हैं उसे बरामद कर लिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि अमृतपाल ने अपने कपड़े बदले थे और फ़रार होने के लिए कई गाड़ियों और मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया था.
इसके साथ ही अमृतपाल की भागने में मदद करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.