अमृतपाल पर कार्रवाई को लेकर हाई कोर्ट ने दागे पंजाब सरकार पर सवाल

Amrit Pal Singh
Amritpal Singh Arrest: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार को अमृतपाल सिंह मामले में हुई अब तक की कार्रवाई से नाख़ुशी ज़ाहिर करते हुए राज्य सरकार से कई सवाल किए हैं. हाई कोर्ट में पंजाब सरकार ने माना है कि अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ़्त से फ़रार हैं.
‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस पिछले चार दिनों से तलाश कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पंजाब सरकार की ओर से पेश हुए एडवोकेट जनरल ने बताया कि पुलिस ने अपने अभियान में कई लोगों को गिरफ़्तार (Amritpal Singh Arrest) किया है लेकिन अमृतपाल सिंह अभी भी गिरफ़्त से बाहर हैं.
इस पर हाईकोर्ट ने नाख़ुशी ज़ाहिर करते हुए पंजाब सरकार से सवाल किया कि ऐसा कैसे संभव है कि मुख्य अभियुक्त ही न पकड़ा गया हो और इतने सारे लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के माहौल पर जनता को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो लोग देश के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
हालांकि, उन्होंने अपने छह मिनट से भी ज्यादा लंबे संदेश में न तो अमृतपाल सिंह का ज़िक्र किया और न ही वारिस पंजाब दे संगठन का.
शनिवार से जारी पुलिस के सर्च अभियान में अब तक 114 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल ट्रांसफ़र किया गया.
अमृतपाल सिंह ने बीते दिनों अपने साथी को छुड़ाने के लिए पंजाब के अजनाला में थाने का घेराव किया था.
उस दौरान काफ़ी हंगामा देखने को मिला था.