कर्नाटक में है देश की सबसे भ्रष्ट सरकार- Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Calls Karnataka a Corrupt Govt: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी की एक रैली में राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि ये देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है.
उन्होंने कहा, “ये (कर्नाटक की सरकार) देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है, 40 प्रतिशत की सरकार है, इस सरकार में कुछ भी करवाने के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है.”
“आप ही ने मुझे बताया कि कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन और स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी कि कि कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने चिट्ठी का जवाब आज तक नहीं दिया है.”
उन्होंने कहा कि मैसूर सैंडल सोप के स्कैंडल में एमएलए के बेटे को आठ करोड़ रुपये से साथ पकड़ गया लेकिन “कोई कार्रवाई नहीं होती, सरकार उसकी रक्षा करती है.”
कर्नाटक में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.
बेलगावी की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे. राहुल गांधी, खड़गे और कांग्रेस नेताओं ने कर्नाटक के लोगों से कई वादे किए.
राहुल के सवाल
- ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए 2 साल तक
- डिप्लोमा होल्डर्स को हर महीने 1,500 रुपए
- 2 साल तक 10 लाख युवाओं को रोजगार
- 2.5 लाख सरकारी नौकरी