अमित शाह के मणिपुर पहुॅंचने के बाद क्या हालातों में आएंगे सुधार?

Home Minister Amit Shah
Amit Shah Reached Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एन. विरेन सिंह से मणिपुर हिंसक को लेकर की मुलाकात. गृह मंत्री अमित शाह सोमवार यानी 29 मई को हिंसा प्रभावित मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर इम्फ़ाल पहुँचे.
इस दौरान वे मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण पैदा हुई स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
वे राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कई बैठकें भी कर रहे हैं.
3 मई से शुरु हुई इस व्यापक हिंसा के दौरान यह गृह मंत्री अमित शाह का पहला मणिपुर दौरा है.
हालांकि उनके दौरे से ठीक 24 घंटे पहले रविवार को मणिपुर के इम्फाल ईस्ट और वेस्ट ज़िले समेत कई अन्य इलाक़ों में व्यापक हिंसा हुई.
ये भी पढ़ें: बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत धरना दे रहे पहलवान गंगा में बहाएंगे अपने मेडल
1 thought on “अमित शाह के मणिपुर पहुॅंचने के बाद क्या हालातों में आएंगे सुधार?”