INDIA VS NDA: 2024 में INDIA VS NDA होगा ?

INDIA VS NDA: 2024 में INDIA VS NDA होगा ?

Desh Ki Baat

INDIA VS NDA: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की टक्कर शुरू हो गई है. बीजेपी की अगुवाई वाले ‘NDA’ का मुकाबला करने के लिए विपक्ष ने ‘INDIA’ नाम से गठबंधन बना लिया है.

बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक में गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया. इसका फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युएसिव अलायंस’ है. वहीं, बेंगलुरु से करीब दो हजार किलोमीटर दूर दिल्ली में भी बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की बैठक हो रही है. इस बैठक में 38 पार्टियों के शामिल होने का दावा किया गया है.

बहरहाल, बीजेपी ने विपक्ष तो कांग्रेस ने एनडीए की बैठक पर सवाल उठाए. बीजेपी कर्नाटक ने ट्वीट कर इस बैठक को जहां ‘अवसरवादी’ बताया. तो कांग्रेस ने कहा कि ‘भूत’ बन चुके एनडीए में फिर से जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.

सवाल क्या है?

लेकिन सवाल उठता है कि क्या एकजुट विपक्ष कुछ कमाल कर पाएगा? और क्या एकजुट एनडीए, जिसमें हाल ही में कई नई पार्टियां शामिल हुईं हैं, वो 2024 से भी बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब होगा? ये समझते हैं, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि विपक्ष और एनडीए की बैठक में कौन-कौन शामिल हैं. विपक्ष की बैठक में 26 पार्टियों के शामिल होने की बात कही जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को पटना में हुई बैठक में 15 पार्टियां शामिल हुई थीं. ये सभी 15 पार्टियां इस बार भी मौजूद हैं.

कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई-एम, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), समाजवादी पार्टी और जेडीयू के अलावा DMK, KDMK, VCK, RSP, CPI-ML, फॉरवर्ड ब्लॉक, IUML, केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और मणिथानेया मक्कल काची (एमएमके) भी शामिल हैं.

वहीं, एनडीए में कुछ नई पार्टियां शामिल हुईं हैं. सोमवार को ही चिराग पासवान ने एनडीए का दामन थामा है. ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) भी एनडीए का हिस्सा बन गईं हैं. 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की बैठक में 38 पार्टियों के आने का दावा किया है. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल और पवन कल्याण की जन सेना भी इस बैठक में है.

विपक्षी गठबंधन के इंडिया का मतलब? 

I- Indian
N- National 
D- Developmental
I-  Inclusive 
A- Alliance

किसके साथ कौन?

INDIA कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, जदयू, शिवसेना (UBT), एनसीपी (शरद पवार), सीपीआईएम, समाजवादी पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (M), आरजेडी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई (ML), आरएलडी, मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरल कांग्रेस, केएमडीके, अपना दल (कमेरावादी) और एआईएफबी.

NDA बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) , राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (पारस), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), अपना दल (सोनेलाल), एआईएडीएमके, एनपीपी, एनडीपीपी, एसकेएम, आईएमकेएमके, आजसू, एमएनएफ, एनपीएफ, आरपीआई, जेजेपी, आईपीएफटी (त्रिपुरा), बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, एजीपी, निषाद पार्टी, यूपीपीएल, एआईआरएनसी, टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस), शिरोमणि अकाली दल सयुंक्त, जनसेना, एनसीपी (अजित पवार), हम, रालोसपा, सुभासपा, बीडीजेएस (केरल), केरल कांग्रेस (थॉमस), गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट, जनातिपथ्य राष्ट्रीय सभा, यूडीपी, एचएसडीपी, जन सुराज पार्टी (महाराष्ट्र) और प्रहार जनशक्ति पार्टी (महाराष्ट्र).

किसमें कितना है दम?

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के पास लोकसभा में 350 से ज्यादा सांसद हैं. जबकि, विपक्ष की बैठक में जितनी पार्टियां शामिल हुईं हैं, उनके पास लगभग 150 सांसद ही हैं.

हालांकि, आंकड़े देखे जाएं तो पता चलता है कि विपक्षी की बैठक में शामिल हुईं 50 फीसदी से ज्यादा पार्टियों के लोकसभा में एक भी सांसद नहीं हैं. जबकि, एनडीए की बैठक में शामिल 65 फीसदी पार्टियों के पास लोकसभा में एक भी सीट नही है।

ये भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meet: विपक्षी बैठक से BJP बेचैन हो गई?

Spread the News

1 thought on “INDIA VS NDA: 2024 में INDIA VS NDA होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *