Mission 2024: Bihar में Bjp ने तैयार किया 2024 का फॉर्मूला!

Mission 2024: Bihar में Bjp ने तैयार किया 2024 का फॉर्मूला!

Desh Ki Baat

Mission 2024: बिहार विपक्ष के राजनीति का केंद्र बन चुका है. 23 जून को पटना में 15 दलों के कई नेता विपक्षी एकता बैठक में जुटे उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता की शायद 2024 में कुछ बड़ा होने वाला है. पटना में हुए विपक्षी दलों की बैठक के ताकत का एहसास इस बात से लगाया जा सकता है की बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के लखीसराय पहुंचे.इसके साथ ही अमित शाह ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार के गढ़ में पहुंच कर उनको चुनौती दे डाली है.

लखीसराय में अमीत शाह ने राहुल-नीतीश पर साधा निशाना

Mission 2024: लखीसराय में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की बिहार की भूमि जयप्रकाश की भूमि  है.इसके साथ ही अमीत शाह ने बिहार के लोगों को कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए आंदोलन को याद दिलवाया.उनहोंने जनता से सवाल करते हुए कहा की क्या आप लोग सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने वालों का साथ दोगे?” इसके साथ ही अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल गांधी 20 बार लॉन्चिंग फेल है..साथ ही अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतिश कुमार पर भी निशाना साधा..उनहोंने कहा की अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए.

शिमला नहीं बेंगलुरु में होगी विपक्ष की अगली बैठक

Mission 2024: वहीं दूसरी तरफ बिहार में विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद अब दूसरी बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है। पहले यह बैठक हिमाचल प्रदेश के शिमला में 10 से 12 जुलाई को प्रस्तावित थी लेकिन अब यह 13-14 जुलाई को कर्नाटक में होगी। हालांकि कि अभी भी जयपुर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके पीछे हिमाचल प्रदेश के शिमला में हो रही भारी बारिश को बड़ा कारण माना जा रहा है। इसकी जानकारी NCP अध्यक्ष शरद पवार ने दी.

किसको मिलेगा 2024 में फायदा?

Mission 2024: ऐसे में कहा ये जा सकता है  विपक्षी बैठक को भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी चुनौती तो नहीं मान रही है लेकिन सभी के एक साथ आने से नुकसान का अंदेशा तो है ही। यही वजह है कि अब भाजपा ने भी अपने दरवाजे खोल दिए हैं। पर सवाल ये उठता है की आखिर बिहार के इस दौरे से किसको 2024 में फायदा होगा.क्या सच में बीजेपी विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गई है.क्या बीजेपी के चाणक्य का ये बिहार दौरा विपक्ष के लिए कोई नया चक्रव्यू तो नहीं है.क्या बिहार से विपक्ष की पटना से शुरु हुई बैठक को बैंगलुरु में ठहराव मिलेगा.आखिर बिहार के पीच से शुरु हुआ ये राजनीतिक क्रिकेट का खेल 2024 में किसको जीत दिलवाऐगी. कौन होगा 2024 के महाफिनाले का विजेता.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: Congress का हाथ थाम 2024 में दौड़ेगी सपा की Cycle

Spread the News

1 thought on “Mission 2024: Bihar में Bjp ने तैयार किया 2024 का फॉर्मूला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *