पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पोस्ट पर बवाल, हरदा के पोस्ट पर सियासत गरमाई

Harish Rawat: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पोस्ट पर बवाल

Harish Rawat

Harish Rawat: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट की है जिससे प्रदेश की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया है और सत्ता और विपक्ष दोनों में ही चर्चा होने लगी है कि आखिर हरीश रावत के पीछे कौन लगा हुआ है ?

हरीश रावत ने पोस्ट कर क्या कहा

Harish Rawat: उत्तराखंड के खाटी नेताओं में से एक हरीश रावत इन दिनों अपनी सक्रियता को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि पार्टी के ज्यादातर नेता जहां इन दिनों दिल्ली में है और नई कांग्रेस को खड़ा करने का काम कर रहे हैं तो वही हरीश रावत राज्य की सड़कों पर है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सक्रिय है और लगातार राज्य हित के मुद्दों पर विपक्षी दल होने का फर्ज अदा कर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ईस्ट कोस्ट के कई मायने प्रदेश की सियासत में निकाले जा रहे हैं जो सत्ता पक्ष पर सवाल कम और विपक्ष के ही नेताओं पर उंगलियां ज्यादा खड़ी कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी सफाई देते नजर आई

Harish Rawat: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की इस सोशल मीडिया पोस्ट में जहां प्रदेश की सियासत में गर्मी लाने का काम किया है तो  वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता अब यह सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर जो सवाल खड़े हो रहे थे यह उन सवालों का उनकी तरफ से दिया गया जवाब है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा कि 2016 का सियासी घटनाक्रम 2017 के चुनाव बिहार और 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद हरीश रावत को लेकर पार्टी के भीतर और पार्टी के बाहर भी कई लोग सवाल खड़े कर रहे थे. जिसमें अब हरीश रावत द्वारा स्वयं उनका जवाब देने का काम किया गया है।  

बीजेपी ने बताया राजनीतिक स्टंट

Harish Rawat: वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का राजनीतिक स्टंट करार दे रही है जिसमें वह मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए इस तरह की सोशल पोस्ट कर रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जानते हैं कि मीडिया में किस तरह से चर्चा का विषय बन सकते है  इसलिए उनकी तरफ से समय समय पर ऐसी पोस्ट की जाती है। बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बताना चाहिए कि कौन लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं ।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav: Congress का हाथ थाम 2024 में दौड़ेगी सपा की Cycle

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *