Lok Sabha Chunav: Congress का हाथ थाम 2024 में दौड़ेगी सपा की Cycle

Lok Sabha Chunav: कांग्रेस का हाथ थाम 2024 में दौड़ेगी सपा की Cycle

Desh Ki Baat

Lok Sabha Chunav: 23 जुलाई को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक में 15 दलों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में मौजूद रहे. जहां विपक्षी दलों ने एकता का संदेश देते हुए कहा की हम सभी दल एक साथ मजबूती के साथ 2024 का चुनाव बीजेपी के खिलाफ लड़ेगे. हालाकिं बैठक के दौरान आपसी मतभेद की खबर भी आई. जहां कहां गया की आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अध्यादेश को लेकर कांग्रेस के रैवेये से खुश नहीं दिखे. आप ने बैठक के बाद बयान देते हुए कहा की वो आगे कोई भी चुनाव कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. वहीं खबर ये भी आई की बंगाल की सीएम ने बंगाल में कांग्रेस के रवैइये से नाराजगी जताई.

2024 के लिए यूपी पर है सबकी नजर

Lok Sabha Chunav: वहीं बैठक में जीत का मूलमंत्र बिहार में तैयार किया तो वही जीत की रणनीति अब शिमला में तैयार की जाएगी. लेकिन विपक्षी एकता हो या 2024 में केंद्र में सता का रास्ता हो. इन सभी की नजर उत्तर प्रदेश पर लगी हुई. वहीं उत्तर प्रदेश की हालिया स्थिति देखी जाए तो बीजेपी की खिलाफ सबसे बड़ी पार्टी और नेता सामने आ रहे है वो है सपा पार्टी और अखिलेश यादव. हम ऐसा नहीं कह रहे है की बसपा और कांग्रेस पीछे है लेकिन जिस तरह से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में लगे है वो कहीं न कहीं इन पार्टियों में कम दिखाई देती है. लेकिन अब लगता है जैसे कांग्रेस की डुबती नइया को सपा का साथ मिल गया है. अब ये दोनों मिल कर 2024 को साथ पार केरेंगे.

सपा-कांग्रेस आऐंगे साथ- साथ!

Lok Sabha Chunav: सूत्रों की माने तो सपा ने 2024 के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की हामी भर दी है. अब सपा- कांग्रेस साथ मिलकर यूपी में बीजेपी को हरायेंगे.ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या सपा-कांग्रेस ने अपने आपसी मतभेद मिटा कर साथ चलेना का फैसला कर लिया है? क्या कांग्रेस- सपा के गठबंधन का हाल कहीं 2019 के बसपा-सपा गठबंधन के जैसे तो नहीं हो जाऐगी ? क्या राहुल गांधी अखिलेश की साइकिल पर चढ़कर लोकसभा 2024 का रास्ता पूरा कर पाऐंगे.

ये भी पढ़ें: Upcoming Festivals: यूपी- उत्तराखंड में त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट

Spread the News

2 thoughts on “Lok Sabha Chunav: Congress का हाथ थाम 2024 में दौड़ेगी सपा की Cycle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *