क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर इस खिलाड़ी ने लपका करिश्माई कैच

BRAD CURRIE

What a Catch: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच

What a Catch: क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई ऐसे कैच देखने को मिले है जिसने हर किसी को हैरानी में डाला है, लेकिन इंग्लैंड में खेली जा रही टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स और हैंपशर के बीच खेले गए मैच का कैच अब तक के सभी मैचों पर भारी पड़ गया है. 16 जून को खेले गए मैच में 24 साल के स्कॉटलैंड के खिलाड़ी ब्रैड करी ने कमाल की फील्डिंग का नजारा पेश किया. उन्होंने काफी से हवा में छलांग लगाते हुए एक अविश्वसनीय कैच लपका, जिसे देखकर बल्लेबाज ने अपना सिर पकड़ लिया तो स्टेडियम में बैठे हर एक शख्स का मुंह खुला का खुला रह गया.

T20 Blast का सबसे बेहतरीन कैच

What a Catch: दरअसल, हैंपशायर की पारी का 19वें ओवर टिमल मिल्स लेकर आए. पहली गेंद पर बेनी हावेल ने चौका जड़ा. अगली गेंद पर बल्लेबाज ने एक बार फिर बड़ा और शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद जैसी ही बाउंड्री लाइन के पार जाने के लिए गई तो तभी ब्रेडली करी ने कैच लपकने के लिए सुपरमैन की तरह हवा में ऊंची छलांग लगा दी. बिना कोई गलती किए बॉल पर कब्जा कर लिया और बल्लेबाज को पवेलियन के लिए रवाना किया. उनका यह कैच देख हर कोई दंग रह गया. खुद बल्लेबाज के चेहरे के भी रंग उड़ गए. वहीं, अब इसे ‘बेस्ट कैच ऑफ ऑल टाइम’ कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: समाचार का प्रभाव: दुनिया भर में समाज को आकार देना
Spread the News

1 thought on “क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर इस खिलाड़ी ने लपका करिश्माई कैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *