Intercontinental Cup के फाइनल में लेबनान को भारत ने मात दी

Intercontinental Cup के फाइनल में लेबनान को भारत ने मात दी

India Win Intercontinental Cup

Intercontinental Cup: कप्तान सुनील छेत्री और लल्लिंजुआला छांगते के गोल के दम पर भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में रविवार को लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप ट्रॉफी जीती.

46 साल बाद लेबनान को पीटा

Intercontinental Cup: भारतीय फुटबॉल टीम ने सुनील छेत्री की कप्तानी में एक और ऐतिहासिक प्रदर्शन दिया है. इस टीम ने वो कर दिखाया जिसका इंतजार पिछले 46 साल से भारत के तमाम फुटबॉल प्रेमियों को था.

भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इंटरकांटिनेंटल कप 2023 पर कब्जा जमाकर खिताब का सूखा खत्म किया. फाइनल में भारतीय फुटबॉल टीम ने लेबनान को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

कप्तान सुनील छेत्री और छांगते की साझेदारी

Intercontinental Cup: मैच का पहला हाफ में कोई गोल ना पड़ने के बाद अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे 38 वर्षीय छेत्री ने 46वें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई.

हाफ टाइम के बाद सबसे पहले छांगते ने बॉक्स के पास से गेंद को अपने नियंत्रण में लेकर छेत्री को दिया और भारतीय कप्तान ने लेबनान के गोलकीपर अली सबेह को छकाने में कोई गलती नहीं की.

टीम ने खिलाड़ियों के शानदार सामंजस्य से इस मौके को बनाया. निखिल पुजारी ने बेहद कम जगह में से लेबनान के खिलाड़ियों के बीच से गेंद को छांगते की ओर धकेला और इस खिलाड़ी ने अपने प्रेरणादायी कप्तान के लिए मौका बनाने में कोई गलती नहीं की.

छेत्री और छांगते ने दूसरे हाफ में किया कमाल

Intercontinental Cup: एक गोल की बढ़त लेने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए छांगते के प्रयास से इस बढ़त को दोगुना कर दिया. सब्स्टीट्यूट नाओरेम महेश सिंह ने छेत्री के पास पर गोल करने का प्रयास किया लेकिन लेबनान के गोलकीपर ने गेंद को गोल में जाने से रोक दिया.

हालांकि गोलकीपर गेंद को नियंत्रण में नहीं रख सके जो छिटक कर छांगते के पास गई और खिलाड़ी ने गेंद को गोल पोस्ट में डाल दिया.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का सबसे करिश्माई कैच, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर इस खिलाड़ी ने लपका करिश्माई कैच

Spread the News

1 thought on “Intercontinental Cup के फाइनल में लेबनान को भारत ने मात दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *