पीटी उषा के बयान को गीता फोगाट ने बताया- ‘बेहद शर्मनाक’
महिला पहलवान गीता फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के बयान को बेहद शर्मनाक बताया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस इंसान पर इतने संगीन आरोप लगे हों उन पर अभी तक कोई क़ानूनी कार्रवाई नहीं हुई है और पीटी उषा जी आप खिलाड़ियों को अनुशासनहीन बता रही हैं एक महिला और खिलाड़ी होने के नाते आपसे तो कम से कम ये उम्मीद नहीं थी. बेहद ही शर्मनाक.”
राज्यसभा की मनोनीत सांसद और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था कि ‘पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि ख़राब’ हो रही है.
2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में गीता फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता था. उनके पिता महावीर सिंह फोगाट भी पहलवान हैं, जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया है.