श्रीनगर में G20 बैठक के आयोजित करने के फैसले पर पाकिस्तान का बयान

G20 Summit

G20 Summit in Srinagar: भारत श्रीनगर में G20 की बैठक आयोजित करने जा रहा है। इस पर पाकिस्तान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेशी मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की बैठक 22-24 मई को श्रीनगर में आयोजित करने में भारत के फैसले पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की है।

बयान में कहा गया है, “भारत का गैर-ज़िम्मेदाराना कदम जम्मू-कश्मीर पर उसके अवैध कब्ज़े को स्थायी बनाने की उसकी लगातार जारी कोशिशों का हिस्सा है. ये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिष्द के प्रस्तावों का घोर उल्लंघन है और यूएन चार्टर के सिद्धांतों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों का भी उल्लंघन है. इस तरह की गतिविधियों से ये हकीकत नहीं छिपती कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित क्षेत्र है, जो बीते सात दशक से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडा में बना हुआ है.”

पाकिस्तान ने कहा है, “इस तरह की गतिविधियों से भारत अधिकृत कश्मीर में अवैध रूप से डेमोग्राफ़ी बदलने सहित लोगों के दमन के दूसरे मुद्दों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भी नहीं भटकेगा.”

पाकिस्तान ने कहा है कि कश्मीर में जी-20 से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने के फ़ैसले से भारत एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह में अपनी सदस्यता का फ़ायदा अपने हितों को साधने के लिए उठा रहा है.

बीते रविवार ही अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक ख़बर में दावा किया था कि भारत ने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक श्रीनगर (G20 Summit in Srinagar) में आयोजित करने का एलान किया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *