सुब्रमण्यम स्वामी ने अमित शाह के बयान को क्यों बताया “कोरा झूठ”

Subramanian Swamy
Subramanian Swamy to Amit Shah: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान पर उन्हें घेरा है.
सोमवार को अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया था कि “देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.”
शाह नहीं गृह मंत्री के लायक
इस बयान पर निशाना साधते हुए (Subramanian Swamy to Amit Shah) कहा, “आज के अख़बार की सुर्ख़ियां अमित शाह का बयान है कि ‘भारतीय सीमाएं सुरक्षित हैं और इसमें कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता’. ये कोरा झूठ है या उनकी घोर लापरवाही. किसी भी तरह से वो गृह मंत्री बनने के लायक नहीं है. बेहतर है कि वो बैम्बिनो की अवैध दोहरी नागरिकता पाने की कोशिश करें.”
अमित शाह ने क्या कहा था?
केंद्रीय गृह मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वो ज़माने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था. आज देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.
अमित शाह ने थल सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सराहना करते हुए कहा था कि इन्हीं की वजह से आज कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता. आज सूई की नोंक जितनी भूमि का भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता है.