Share Market Update: सेंसेक्स 582 अंकों के साथ 59,689 में हुआ बंद, Adnai के 10 में से 7 शेयरों में गिरावट

Share Market

Share Market Update: बुधवार (5 अप्रैल) को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स (Sensex) 582 अंकों की बढ़त के साथ 59,689 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) में भी 159 अंकों की बढ़त देखी गई। यह 17,557 के स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली।

5 अप्रैल 2023

SENSEX59,689+582+0.99%
NIFTY17,557+159+0.91%
BSE MID CAP24,178+26+0.11%
BSE SMALL CAP27,531+260+1.95%

अडाणी ग्रुप के 10 में से 7 शेयर गिरे

अडाणी ग्रुप (Adani Group) के 10 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में 0.93%% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अडाणी विल्मर(Adani Wilmer), पोर्ट्स (Ports) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में तेजी रही।

मार्च में FII ने लगाए 7,936 करोड़ रुपए

2023 में मार्च पहला महीना रहा, जब विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investment) ने भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की। बीते माह इन्होंने भारतीय बाजार में 7,936 करोड़ रुपए लगाए। इससे पहले फरवरी में 5,294 करोड़ और जनवरी में 28,852 करोड़ निकाले थे। विश्लेषकों के मुताबिक, ये बाजार में स्थिरता लौटने का संकेत है।

सोमवार को शेयर बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले सोमवार यानी 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Update) बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 114 अंक चढ़कर 59,106 पर पहुंच गया था। निफ्टी में भी 38 अंकों की तेजी रही थी। यह 17,398 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली थी।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *