पेट्रोलियम कंपनियों ने इन LPG सिलेंडरों के दाम 91.50 रुपए घटाए

LPG Commercial Cylinder

पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों (Petroleum Companies) ने शनिवार को तत्काल प्रभाव से कमर्शियल (Commercial Cylinder) एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम 91.5 रुपए घटाने का एलान किया है.

दाम में ताज़ा कमी के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत 2,028 रुपए होगी.

हालांकि इन कंपनियों ने एक मार्च को कमर्शियल सिलेंडरों की क़ीमतों में 350.5 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.

वैसे अभी घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है.

लेकिन इन सिलेंडरों की क़ीमत एक मार्च को 50 रुपए और एक जनवरी को 25 रुपए बढ़ाए गए थे.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *