भारत के विदेश मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे हफ़्ते वृद्धि
![foreign exchange reserve](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/03/foreign-exchange-reserve.jpg)
शुक्रवार को जारी किए गए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के अनुसार, 24 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) में 5.977 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है.
अब ये 578.778 बिलियन डॉलर हो गया है. इससे पहले वाले हफ़्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 12.8 अरब डॉलर बढ़कर 572.8 अरब डॉलर हो गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में 645 बिलियन डॉलर के साथ अपने रिकॉर्ड स्तर पर था.