आज है कई अहम चीज़ों की आख़िरी तारीख़, कहीं जेब न हो जाए खाली
![Financial year](https://newsworldindia.org/wp-content/uploads/2023/03/Financial-year.png)
एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष चालू होता है.
इसके मद्देनज़र 31 मार्च की तारीख़ काफ़ी अहम मानी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि 31 मार्च की तारीख़ में आपको क्या काम बिलकुल कर लेने चाहिए.
- अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की आज आख़िरी तारीख़ है. यानी इनकम टैक्स रिटर्न में कोई बदलाव करना है तो आज आख़िरी मौक़ा है.
- टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट की भी 31 मार्च आख़िरी तारीख़ है. यानी आपने टैक्स बचाने के लिए अगर कहीं कोई निवेश करने की योजना बनाई है तो इस वित्तीय वर्ष में ऐसा करने की ये आख़िरी तारीख़ है.
- प्रधानमंत्री वय वंदन योजना बुजुर्गों के लिए पेंशन स्कीम है. ये स्कीम एलआईसी की ओर से चलाई जाती है. इस स्कीम में कोई वरिष्ठ नागरिक 15 लाख तक निवेश कर सकता है. इस स्कीम को लेने की आख़िरी तारीख़ 31 मार्च है. इस स्कीम में 10 साल तक 7.4 फ़ीसदी की दर से ब्याज मिलता है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन भी मिलती है.