बाढ़ से ग्रामीण पलायन को मजबूर !

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा,रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से क्षेत्र के शिवालापुरवा,छंगापुरवा, दुलारपुरवा,कटरी छोछपुर,अदनिया आलमपुर,सुलखामऊ,जीवनपुरवा,जवाहरपुरवा,निकामदपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव टापू बन कर रह गए हैं

गांव के चारों तरफ बाढ का पानी भर गया है। लोग घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।आलमपुर व अदनिया गांव के बीच बनी सड़क पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है इससे यातायात ठप हो गया है भदार-श्रीमऊ तथा बेहथर से अरवल जाने वाले रोड के ऊपर पानी बह रहा है।

बमरौली के सरकारी स्कूल में पानी भरने लगा है।गंगा व रामगंगा नदियों में लगातार जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों को कोई भी मुकम्मल सुविधा मुहैया नहीं कराई गई हैं।एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने बाढ़ से प्रभावित चंद्रमपुर गांव का दौरा किया बाढ़ से घिरे एक दर्जन से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।एसडीएम सवायजपुर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है हर एक विभाग से बाढ़ चौकिया पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है सिंचाई विभाग की तरफ से मोटर बोट का भी इंतजाम किया गया है।वही निरीक्षण के दौरान एसडीएम सवायजपुर नाव पर कुर्सी डालकर बाढ़ का निरीक्षण कर रही थी जिसमें साप तौर पर देखा जा सकता है कि मैडम को धूप न लग जाए इसके लिए छाते का इंतजाम किया गया और एक युवक मैडम के पीछे छाता लगा कर खड़ा हो गया जहां एक और गांव वाले बाढ़ से परेशान है तो वही मैडम का धूप से बचने के लिए छाता लगाए जाने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है

https://youtu.be/TvCB0KiCM3w

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *