बांस की पुलिया से नाला पार करने को मजबूर लोग

गोरखपुर के डोमिनगढ़ के पास स्थित बसियाडीह मंदिर के सामने बसे वार्ड नंबर 68 महर्षि दाधीच नगर (जफर कालोनी) के स्थानीय नागरिको के पास वोटर कार्ड,आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसी सारी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं लेकिन उनके पास आवागमन का कोई रास्ता नहीं है। पिछले कुछ महीनो तक तो वह रेलवे लाइन की तरफ बने रास्ते की ओर से अपना आवागमन करते थे। लेकिन रेल के ऑब्जेक्शन के बाद फिलहाल उसे बंद कर दिया गया है,क्योंकि आबादी के पास और रेलवे लाइन से सटे रास्ते के बगल से पलिया गुजरती है।जिसका निर्माण विगत दिनों नगर निगम कर रहा था लेकिन ऐन वक्त पर ऑब्जेक्शन करते हुए रेलवे ने काम बंद करा दिया।

20000 लोगों की आबादी इस नगर में रास्ते नहीं है

दिया।करीब 15 से 20000 लोगों की आबादी वाला यह नगर एक तरह से रास्ता विहीन हो चुका है। लोग पुलिया पर पटरा और बांस के सहारे इस पार से उस पार आ जा रहे हैं, ऐसे में स्कूली और छोटे बच्चों को लेकर हमेशा खतरा बना रहता है। न जाने कब कौन काल के गाल में समा जाए किसी को कुछ पता नहीं। इस नगर के लोगों का यह रास्ता इस वक्त अग्निपथ की तरह नजर आ रहा है जहां चलते हुए सिर्फ खतरा ही खतरा है। स्थानीय नागरिक इसको लेकर बेहद परेशान है उनका कहना था कि हमने जब यहां जमीन खरीदी थी तो यही मात्र एक रास्ता दिखाया गया था। इसी आधार पर हम लोग निश्चिंत थे। लेकिन हमें क्या पता था कि आने वाले वक्त में ऐसा कुछ होगा? हमने अपने जीवन भर की पूंजी मकान बनाने में लगा दी अब रास्ता ही नहीं मिलेगा तो हम कहां जाएंगे।

अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं लिया गया एक्शन

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि स्थानीय पार्षद से हम लोग कई बार कहकर थक चुके हैं लेकिन पार्षद कहते हैं कि हम मेयर साहब से बात कर जल्दी काम करेंगे लेकिन अभी तक पुलिया निर्माण का कार्य रुका हुआ ही है।

इसको लेकर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात की तो उनका कहना था कि हमें भी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है किसके कहने पर और क्यों पुलिया का काम रुका हुआ है।इसकी जानकारी कराई जा रही हैं। बाकी रेलवे विभाग से बात कर जल्दी पुलिया का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा इसके साथ ही यहां जल निकासी की समस्या है उसको भी दुरुस्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *