पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी !

कौलागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो सफारी निर्माण मामला

कार्बेट नेशनल पार्क के कौलागढ़ टाइगर रिजर्व के पाखरो सफारी निर्माण के बहुचर्चित मामले में विजिलेंस की दो टीमों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला स्थित अमरावती पेट्रोल पंप में छापेमारी की। दोनों जगहों से विजिलेंस ने दो जनरेटर कब्जे में लेकर संबंधित थानों में जमा कर दिए हैं।आरोप है कि इन दोनों जनरेटरों की खरीद सरकारी पैसे की गई थी और उन्हें पेट्रोल  पंप और इंस्टीट्यूट में लगा दिया गया था। इस दौरान टीम ने संस्थान के दस्तावेजों को भी खंगाला और पूर्व मंत्री के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ की.. वही विजिलेंस की इस छापेमारी से कांग्रेस ने सरकार पर कहीं आरोप लगाए कांग्रेस का कहना है कि जब तक कोई भी नेता बीजेपी के साथ होता है तब तक उसे पर कोई जांच नहीं होती है और ना ही वह आरोपी होता है लेकिन जैसी ही उनकी विचारधारा कांग्रेस से किसी अन्य दल में बदलती है तो बीजेपी उसके पीछे पड़ जाती है जैसे अन्य राज्यों में जो भी नेता बीजेपी को छोड़कर किसी अन्य दल में जा रहा है उसे पर सरकारी एजेंटीयों का दबाव बनाया जाता है और यही दबाव हरक सिंह रावत पर भी बीजेपी बनाती हुई अब नजर आ रही है लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है हरक सिंह रावत एक सम्मानित और सुलझे हुए नेता हैं वह इन हरकतों से डरने वाले नहीं.

कांग्रेस और उसके नेता सही, तो जांच का सामना करना चाहिए-BJP

भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों के जवाब में पलटवार किया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, कांग्रेस नेताओं को हर मामले में जांच पर सवाल उठाने की आदत पड़ गई है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिली होगी, उसी के आधार पर जांच की जा रही होगी। हालांकि चौहान ने कहा कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि यदि विजिलेंस या पुलिस किसी मामले की जांच कर रही है तो उसमें सहयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश या राज्य में जब भी कोई जांच होती है तो कांग्रेस उस पर सवाल खड़े कर देती है। कांग्रेस को बिना सोचे-समझे सवाल उठाने की बजाए जांच में सहयोग करना चाहिए। चौहान ने कहा कि यदि कांग्रेस और उसके नेताओं ने कुछ गलत नहीं किया तो उन्हें किस बात का डर। यदि कांग्रेस और उसके नेता सही हैं तो उन्हें जांच का सामना करना चाहिए।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *