नेताओ को सिर्फ चुनाव में दिखती है खस्ताहाल सड़के

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर भले ही लाख दावे कर ले पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है.योगी सरकार लगातार अधिकारियों को यूपी की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त के निर्देश दिए पर जनपद के अधिकारी योगी के आदेश की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहे.जनपद के अधिकारी सिर्फ कागजो पर ही कागजी कोरम पूरा करने में जुटे है। 2024 लोकसभा चुनाव आने वाला है और बीजेपी से सांसद महोदय ने जनता को क्या क्या कार्य करके दिया है उसी के आधार पर इस बार जनता अपना मतदान भी करेगी।

खस्ताहाल सड़के, बदहाल लोग

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में हुलासी कुआं से ऊँगू नगर पंचायत होते हुए गौरिया कला मार्ग लगभग 4 वर्षो से अपनी बदहाली के आंशू बहा रहा है न ही किसी नेता का ध्यान उस पर जा रहा है और न ही किसी अधिकारी का..अधिकारियों को स्थानीय लोगो ने कई बार प्राथना पत्र देकर अवगत भी कराया है लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ शिकायतकर्तायो को आश्वाशन ही हाथ लगा है सड़क अभी भी गढ्ढा युक्त ही बनी हुई है..बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौरिया कला मार्ग हुलासी कुंआ से लेकर तकिया तक जाने वाली सड़क लगभग 10 किलोमीटर पूरी तरह से जर्जर और खस्ताहाल हो चुकी है.. सरकार व अधिकारी सड़क की मरम्मती करण के लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया कर रही है यह सड़क..सैकड़ो गाँवो को जोड़ने वाला यह मार्ग अपनी बदहाली के आंशू बहा रहा है इस मार्ग पर सड़क कम गढ्ढे ज्यादा देखे जा सकते हैं..इस 10 किलोमीटर के सफर को पूरा करने में आपको 45 मिनट से ज्यादा समय लग जायेगा..गाड़ियों से आना जाना तो छोड़िए आप इस सड़क पर बारिश के समय मे पैदल चलने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ जायेगा..वही पर जब इस जर्जर खस्ताहाल मार्ग से प्रतिदिन आने जाने वालों से बात की गई तो वो भी अपनी पीड़ा को छुपा नही पाए उन्होंने साफ तौर से कहा कि इस जर्जर मार्ग से आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

शिकायत करने के बाद भी नहीं होता कोई एक्शन

लोगो ने इस जर्जर मार्ग को बनवाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जनपद के आलाअधिकारियों तक शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वाशन ही हाथ लगा है. हम लोगो को इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करना होता है कभी कभी तो इस जर्जर मार्ग की वजह से हमारी ट्रेन छूट जाती है हम समय से दफ्तर नही पहुँच पाते हैं एक बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की थी तो इस सड़क पर थोड़ी से गिट्टी और डस्ट लेकर आये थे यहाँ वहाँ गढ्ढे भर कर चले गए लेकिन दुबारा शिकायत करने पर कोई कार्यवाई नही हुई.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *