देहरादून में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीज

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों को देखते हुए शुक्रवार को देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून के चकराता रोड, राजपुर रोड पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
नगर निगम के मेयर ने किया निरीक्षण
मेयर ने निरीक्षण में पाया कि स्मार्ट सिटी और कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों की गलतियों की वजह से कई स्थानो पर डेंगू के लारवा पाए गए जिसके बाद मेयर सुनील उनियाल गामा अधिकारियों पर नाराज होते हुए नजर आए। मेयर गामा ने बताया की बीते दिनों देहरादून नगर निगम में उन्होंने स्मार्ट सिटी के सभी अधिकारियों के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने सभी को दिशा निर्देश दिए थे जब तक बरसात का मौसम है तब तक जो भी खुले नाले हैं खुले गड्ढे हैं उनको भर दिया जाए ताकि उन क्षेत्रों में डेंगू का लारवा न पनपे बावजूद उसके अधिकारियों ने उन गढ़ों को नहीं भरा और जब आज निरीक्षण करते हुए पाया गया तो मेयर सुनील उनियाल गामा अधिकारियों पर नाराज होते हुए तो नजर आए साथ ही उन पर जुर्माना लगाने की बात भी कहीं
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस बीते लंबे समय से यह बात सरकार को बता रही थी कि स्मार्ट सिटी के काम बहुत धीमी गति से हो रहे हैं और इस वजह से न केवल शहर खराब हो रहा है बल्कि शहर में रहने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आज नौबत यह है कि खुले गढ़ों में बरसात का पानी खट्टा होने से पूरे शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है अभी भी यदि अधिकारी और सरकार नहीं चेती तो शायद डेंगू लगातार बढ़ता जाएगा