दुनिया देख रही ‘भारत’ की ताकत

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक लॉकडाउन !
भारत जी-20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. क्या दिल्लीवाले भी तैयार हैं ? ये सबसे बड़ा सवाल है क्योकि दिल्ली के लोगों में एक डर बैठ गया है की 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में लॉकडाउन लगने वाला है क्या वाकई ऐसा है. तो सुन लिजिए की ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस रिपोर्ट के जरिए आप आसानी से समझ सकते हैं की इन तीन दिनों के लिए दिल्ली में क्या खुला रहने वाला है और क्या बंद तो चलिए.जानेंगें साथ ही ये भी बाताएंगे की आखिर जी-20 है क्या ये काम कैसे करता है.
भारत जी-20 की मेजबानी के लिए तैयार.
भारत में जी 20 देशों की बैठक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने जा रही है. भारत में इस तरह का इतना बड़ा पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. भारत में जी 20 का 18वां सम्मेलन होने जा रहा है, इससे पहले 17 बार बैठक हुई है. जी 20 की स्थापना साल 2008 में कई गई थी और पहली इसकी बैठक अमेरिकी में हुई थी.
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ये जी 20 सम्मेलन क्या है और इसका आखिर क्या मकसद है ?
सबसे पहले आपको बताते है कि जी 20 का गठन किस तरह से किया गया. ये दरअसर जी 8 देशों का विस्तार है. शुरुआत में एक जी-7 ग्रुप होता था, जिसमें कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस, जापान और ब्रिटेन इसके सदस्य होते थे. लेकिन, रुस में इस ग्रुप के साथ साल 1998 में जुड़ गया.
क्या है जी 20? ये कैसे करता है काम
1999 से पहले एशिया कुछ सालों से आर्थिक संकट से जूझ रहा था और इसके बाद जर्मनी के बर्लिन में जी 8 की बैठक के दौरान जी 20 का गठन किया गया. साल 2007 में ग्लोबल इकॉनोमिक क्राइसिस के बाद जी 20 फोरम को राष्ट्रप्रमुखों के स्तर का बना दिया गया. जी 20 समूह की पहला सम्मेलन अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हुआ था. जी 20 शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के प्रमुख आर्थिक देशों का सम्मेलन, जहां सदस्य देशों के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था, वित्तीय, व्यवसाय, निवेश और जलवायु परिवर्तन समेत जरूरी मुद्दों पर चर्चा करना है. दुनिया की जीडीपी में जी 20 देशों की हिस्सेदारी करीब 85% है. इसके अलावा, दुनिया का कुल 80% प्रोडक्शन और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समूह में इसकी 75% हिस्सेदारी है.
जी 20 के पास कैसी शक्तियां हैं
जी 20 सदस्य देशों के बीच दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने और उसको बढ़ावा देने पर चर्चा होती है. इसमें एजुकेशन, रोजगार और खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करने जैसे मुद्दों पर फैसले लिए जाते हैं.
इसका कोई मुख्यालय या सचिवालय नहीं है. जी 20 के अध्यक्ष का फैसला ट्रोइका से तय किया जाता है और हर सम्मेलन को वर्तमान, पिछले और भविष्य के राष्ट्राध्यक्षों के समर्थन से आयोजित किया जाताी है, आसान भाषा में समझे तो इस बार ट्रोइका में इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील है.
इस साल भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में सरकार और प्रशासन की ओर से कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं.
पाबंदियों को लेकर बहुत सारे सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं तो चलिए जवाब हमारे पास हैं
8-10 सितंबर तक लॉकडाउन लगेगा?
अगर आपके मन में भी यह ही सवाल उठ रहा है तो हम आपको साफ कर देना चाहते हैं कि कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा. किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही कोई सामान स्टॉक करके रखने की जरूरत है.
G-20 के लिए दिल्ली को कई जोन में बांटा गया है?
नियंत्रित जोन-1: जी-20 के कार्यक्रम नई दिल्ली (लुटियंस दिल्ली) में होने हैं, इसलिए यहां प्रतिबंध ज्यादा हैं. नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके को 8 सितंबर सुबह 5 बजे से 10 सितंबर रात 11.59 बजे तक बजे तक नियंत्रित जोन-1 में रखा गया है.
नियंत्रित जोन-2: 9 सितंबर की रात 12 बजे से 10 तारीख की दोपहर 2 बजे तक नियंत्रित जोन-2 में आवाजाही बाधित रहेगी. नियंत्रित जोन-2 के दायरे में नई दिल्ली के अलावा तिलक मार्ग डब्लू पॉइंट, आईटीओ क्रॉसिंग, विकास मार्ग , बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड, महाराजा रंजीत सिंह मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग/रिंग रोड, आईपी फ्लाईओवर, शांति वन चौक, हनुमान सेतु और सलीमगढ़ बायपास आएंगे.
विनियमित जोन: 8 तारीख की सुबह 5 बजे से 10 तारीख की रात 12 बजे तक रिंग रोड से अंदर की ओर का पूरा इलाका रेगुलेटेड जोन में आएगा.
दिल्ली में क्या-क्या बंद रहने वाला है ?
जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में तैयारियां की गई हैं. दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. दिल्ली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान इनके अलावा सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और दूसरे संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे. साथ ही नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. नई दिल्ली और NDMC क्षेत्र में ऑनलाइन खाना मंगवाने जैसी डिलीवरी सेवा नहीं मिलेगी. हालांकि, मेडिकल जांच के लिए घर आकर सैंपल लेने की अनुमति होगी. नई दिल्ली में बाहरी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. यहां डीटीसी, क्लस्टर, भारी वाहनों और निजी बसों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेने वाला है ?
7 सितंबर तक पूरी दिल्ली सामान्य दिनों की तरह चलती रहेगी. नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में 8 से 10 सितंबर तक सभी दुकानें और रेस्त्रां बंद रहेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी. नई दिल्ली जिले के अलावा दिल्ली के बाकी इलाकों के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली के दूसरे इलाकों में आवश्यक सेवाओं और किराना स्टोर, सब्जी, दूध, दवा आदि की दुकानें खुली रहेंगी. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर दिल्ली में मेट्रो चलती रहेगी और सभी स्टेशन खुले रहेंगे.
क्या दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे?
नई दिल्ली को छोड़कर बाकी दिल्ली के बाजार खुले रहेंगे, लेकिन साथ ही ये भी बता दें कि साउथ, साउथ वेस्ट, वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली के वीकली बाजार इस दौरान बंद रहेंगे.
यातायात के खास प्रबंध और निर्देश
जी-20 सम्मेलन के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा और आम लोगों की सुविधा और दिल्ली-एनसीटी में ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन की ओर से कुछ निर्देश और नियम जारी किए गए हैं. आवश्यक सेवाओं में कोई रुकावट ना आए, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं. सारी सेवाएं किसी-ना-किसी रूप में चलती रहें, दिल्ली पुलिस ने इसका पूरा प्रयास किया है.
अगर यात्रा बहुत जरूरी है तो इस रास्ते को फॉलो करे सकते हैं
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर— रिंग रोड → आश्रम चौक → सराय काले खां → दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे → नोएडा लिंक रोड → पुस्ता रोड → युधिष्ठिर सेतु → आईएसबीटी कश्मीरी गेट → रिंग रोड → मजनू का टीला
एम्स चौक से → रिंग रोड → धौला कुआं → रिंग रोड → बरार स्क्वायर → नारायणा फ्लाईओवर → राजौरी गार्डन जंक्शन → रिंग रोड → पंजाबी बाग जंक्शन → रिंग रोड → आजादपुर चौक
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर—सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर → रिंग रोड → आश्रम चौक → मूलचंद अंडरपास → एम्स चौक → रिंग रोड → धौला कुआं → रिंग रोड → बरार स्क्वायर → नारायणा फ्लाईओवर
युधिष्ठिर सेतु से → रिंग रोड → चंदगी राम अखाड़ा → माल रोड → आजादपुर चौक → रिंग रोड → लाला जगत नारायण मार्ग
जी-20 सम्मेलन के मेहमानों को आईटीसी मौर्या, ताज मानसिंह, ओबरॉय होटल, द ललित, ली मेरीडियन, हयात रिजेंसी, होटस शांगरी-ला, क्लैरिजेज, इंपीरियल होटल और दूसरे कुछ होटलों में ठहराने का प्रबंध किया गया है. इन होटलों के पास थोड़े समय के लिए आवाजाही पर नियंत्रण किया जा सकता है.
किन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी?
गैर-गंतव्य वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. इन्हें ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दूसरे वैकल्पिक मार्गों पर अनिवार्य रूप से मोड़ा जाएगा. भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सामान्य यातायात को अनिवार्य रूप से NH-48 से राव तुला मार्ग-ओलोफ पाल्मे मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा. NH-48 पर धौला कुआं की ओर किसी भी वाहन की अनुमति नहीं होगी.
किन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी?
आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों को वैध नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश की इजाजत होगी. दिल्ली में पहले से मौजूद भारी, मध्यम और हल्के माल वाहनों को 7 सितंबर को रात 9 बजे से 10 सितंबर को रात 11.59 बजे तक रिंग रोड और रिंग रोड में आगे दिल्ली की बॉर्डर की तरफ के सड़क नेटवर्क पर प्रतिबंधित समय के अनुसार चलने की अनुमति दी जाएगी. अंतर्राज्यीय बसों को भी दिल्ली में प्रवेश की इजाजत होगी. हालांकि, इन बसों का आखिरी पॉइंट रिंग रोड पर ही रहेगा.
एयरपोर्ट, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही की अनुमति रहेगी. हालांकि, ऐसे यात्रियों को सलाह दी जाती है की वे सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों को ही चुनें.
नियंत्रित जोन-2 में 10 सितंबर को सड़क मार्ग प्रभावित रहेगा
Ø अजमेरी गेट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर,
Ø श्यामा प्रसाद मुखर्जी रोड से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर,
Ø गीता कॉलोनी से शांति वन चौक की ओर,
Ø विकास मार्ग से आईटीओ की ओर,
Ø जवाहर लाल नेहरू मार्ग से राजघाट चौक की ओर,
Ø मिंटो रोड से गुरु नानक चौक की ओर.
रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे?
वैक्लपिक मार्ग का ही इस्तेमाल करें
ऑटो और टैक्सी चलेंगे?
ऑटो और टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी. 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11.59 बजे तक किसी भी ऑटो या टैक्सी को नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने या चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, नई दिल्ली जिले के स्थानीय निवासियों और नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर स्थित होटलों में और वैध बुकिंग वाले पर्यटकों को ले जाने वाली टैक्सियों को नई दिल्ली जिले की सीमा के अंदर के सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी.
मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी या बंद?
सभी मेट्रो स्टेशनों (सुप्रीम कोर्ट मेट्रो को छोड़कर) पर यात्रियों के लिए मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध रहेगी. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
बस और सिटी बस सेवाएं चालू रहेंगी या बंद?
सिटी बसें दिल्ली की रिंग रोड और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर रोड नेटवर्क पर संचालित होंगी. इन बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी. हालांकि, नई दिल्ली जिले में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी.
एयरपोर्ट कैसे पहुंचे ?
दिल्ली पुलिस ने आग्रह किया है कि फ्लाइट यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ज्यादा-से-ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल करें. अगर आप गाड़ी या टैक्सी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो दिल्ली ट्रैफिक की ओर से जारी किए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों के लिए दिशानिर्देश
दिल्ली की सभी संस्थाओं को सलाह दी गई है कि वे अपने यहां कर्मचारियों के लिए फ्लैक्सिबल वर्क अरेंजमेंट रखें और अगर मुमकिन हो तो संस्थान अपने कर्मचारियों के लिए वाहन उपलब्ध करवाएं. इसके अलावा आयोजन स्थल के आसपास की संस्थाओं का अगर इंटरनेट बंद हो तो उसका वैकल्पिक प्लान भी तैयार करें
किन इलाकों में बैंक बंद रहेंगे?
8 सितंबर को नई दिल्ली जिले के सभी बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे. चूंकि, 9 सितंबर को शनिवार और 10 सितंबर को रविवार है तो इन दोनों दिन हर जगह बैंक बंद रहेंगे.
ओला-उबर कैब चलेंगी?
नियंत्रित जोन को छोड़कर पूरी दिल्ली में ओला-उबर कैब सेवाएं चलेंगी.
नई दिल्ली में पेट्रोल पंप-एटीएम खुले रहेंगे?.
पेट्रोल पंप और एटीएम आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आते हैं, इसलिए ये चालू रहेंगे. पेट्रोल पंप कर्मचारी अपना आईकार्ड दिखाकर नई दिल्ली में आसानी से आ सकते हैं.
मीडिया कर्मचारी अपनी गाड़ी कहां पार्क करें?
जिन मीडिया कर्मचारियों के पास कार्यक्रम का आमंत्रण हैं या जिन्हें परमिशन दी गई हैं, उनकी गाड़ियों के लिए जेएलएन स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
लोकल ट्रेन सेवाएं बंद रहेंगी?
लोकल ट्रेन सेवाएं, जैसे- हरियाणा-दिल्ली लोकल ट्रेन चलती रहेंगी.
ट्रैफिक का ताजा हाल कैसे जानें और असुविधा होने पर किसे बताएं?
दिल्ली यातायात पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic के माध्यम से अपडेट ले सकते हैं. Mappls App के जरिए भी आप ट्रैफिक अपडेट पा सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic , इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic से भी जुड़े रहें ताकि आपको हर अपडेट मिलती रहे. कोई असुविधा होने पर आप व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर कॉल भी कर सकते हैं.
क्या नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी स्कूल बंद रहेंगे?
गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का अभी तक कोई प्रशासनिक आदेश जारी नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ कंपनियों ने स्वत: ही अपने कर्मचारियों को 8-10 सितंबर के बीच वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दे दिया है ताकि उन्हें पाबंदियों की वजह से किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
जी-20 सम्मेलन में सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे. एक भारतीय होने के नाते हम सभी को भी वसुधैव कुटुंबकम की भावना से अपने विदेशी मेहमानों का स्वागत करना है. इसलिए अपनी ओर से दिल्ली पुलिस की पूरी सहायता करने की कोशिश करें, ताकि देश का मान बढ़ाने वाले इस कार्यक्रम से मेहमान अच्छी और बेहतरीन यादें लेकर जाएं.
.

News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!