दुनिया देख रही भारत की ताकत

भारत धीरे-धीरे नई-नई तकनीक की खोज करता रहता है. ऐसे ही भारत की तकनीक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में धूम मचा रहा है. वहीं अब आपको UPI  में एक नई फीचर को जोड़ा जा रहा है. जी हां अब आपकी ऊगलियों को आराम मिलने वाला है क्योंकि अब बोलकर कर अपना पेमेंट कर सकते है. दरअसल इस नए फीचर में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI  ने यूपीआई के जरिए वॉइस मोड पेमेंट की सुविधा यूजर्स को दी है.

एटीएम मशीन से बिना एटीएम कार्ड के निकलेंगे पैसे 

वहीं दूसरी खुशखबरी NPCI ने ये भी दी है की अब लोगों को एटीएम मशीन तक अपना एटीएम कार्ड ले जाने की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब आप क्य़ूआर कोड को स्कैन करके पैसे निकाल सकते है. जिससे ये काम मिनटों में हो जाएगा

आरबीआई गवर्नर ने हेलो यूपीआई को किया लॉन्च

वहीं बात करें UPI की तो इसमें बोलकर पेंमेंट करने से ये पूरी प्रक्रिया और आसान हो जाएगी. NPCI की इस नई सर्विस का नाम हेलो यूपीआई है. जिसको भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया है.हेलो यूपीआई को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में लॉन्च किया गया है.

फिलहाल 100 रुपये की रखी गई है लिमिट

लेकिन इस हेलो यूपीआई में फिलहाल के लिए 100 रुपये की लिमिट को रखा गया है. इसके साथ उपभोक्ता इसका इस्तेमाल कही भी किसी भी वक्त सिर्फ बोल कर सकते है. NPCI ने इस ऐप को उपभोक्ताओं तक डिजिटल पेमेंट की ओर एक कदम और बढ़ने के लिए किया है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *