दबंग डेयरी संचालकों की मनमानी

यूपी के पीलीभीत जनपद में डेयरी संचालकों की हो रही लगातार शिकायतों के बाद पीलीभीत नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में शहर के कई डेयरी संचालक पहुँचे, बही कुछ दबंग डेयरी संचालकों ने बैठक से दूरी भी बनाई।
आवारा पशुओं से हो रहा नुकसान
दरअसल पीलीभीत शहर में कई डेयरी संचालक है जो शहर में अपने जानवरो को आवारा घूमने के लिए सड़कों पर छोड़ देते है। जो कि शहर भर में घूमते हुए काफी नुकसान पहुँचाते है। इसके अलावा डेयरी संचालक अपनी डेयरी से निकलने बाला कूड़ा कचरा व गोवर इत्यादि नालियों में बहा देते है। जिसके कारण शहर में तमाम गंदगी का अंबार लगता है। इन्ही सब शिकायतों के बाद पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने डेयरी संचालकों की एक बैठक बुलाई और सभी से इस मुद्दे पर वार्ता की गई। साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई।