जवान का ट्रेलर लॉन्च से पहले धमाका !
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर बस आने ही वाला है। जी हां, बहुत संभव है कि सोमवार, 28 अगस्त को मेकर्स ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर देंगे। एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान अब तक के सबसे अनूठे अवतार में नजर आने वाले हैं। ऐसा हम नहीं, बल्कि करण जौहर का कहना है। ऐसा लग रहा है कि करण जौहर ने ट्रेलर देख लिया है, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ‘ट्रेलर ऑफ द सेंचुरी’ लिखकर धड़कनें बढ़ा दी हैं। वैसे, इन सब के बीच ‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रचा है। अमेरिका में फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए $225K यानी 1.85 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक, अमेरिका में ‘जवान’ 450 लोकेशंस पर रिलीज हो रही है। फिल्म के 1884 शोज अमेरिका में हर दिन दिखाए जाएंगे। दिलचस्प है कि अभी फिल्म की रिलीज को 10 दिन बचे हैं और अभी तक वहां $225K के टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बुकिंग टेक्सस और कैलिफोर्निया में हुई है। ‘जवान’ शुक्रवार, 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
‘पठान’ से भी बेहतर है ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग
अमेरिका में एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े ‘पठान’ से भी बेहतर हैं। शाहरुख खान की ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1050.05 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ऐसे में अनुमान यही है कि ‘जवान’ इस आंकड़े को भी पार कर जाएगी। भारत में अभी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन अमेरिका से लेकर भारत तक में सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर के लिए बेसब्र जनता को देख यही लग रहा है कि फैंस ‘सुनामी’ की तैयारी कर रहे हैं।
इधर, 15 मिनट में बिक गए ‘जवान’ के टिकट्स
भारत में अभी ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है। हालांकि, मुंबई के कुछ सिनेमाघरों ने रविवार को एडवांस बुकिंग शुरू की थी। बताया जाता है कि 15 मिनट में ही ‘किंग खान’ के फैंस ने सारे टिकट खरीद लिए। जबकि इनमें से कुछ टिकटों की कीमत 1100 रुपये तक रखी गई थी।
‘जवान’ के ट्रेलर में 6-7 लुक में नजर आएंगे शाहरुख
जुलाई महीने में मेकर्स ने ‘जवान’ का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया था। 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में हमने शाहरुख खान के कई अवतार देखे। फिल्म में वह डबल रोल में नजर आने वाले हैं। सोमवार, 28 अगस्त की सुबह से ही ट्विटर पर #JawanTrailer और Trailer Of The Century ट्रेंड हो रहा है। प्रीव्यू वीडियो के बाद से अब तक फिल्म के दो गाने ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो चुके हैं। जबकि तीसरा गाना ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ का टीजर भी आ चुका है।
‘जवान’ में शाहरुख संग नजर आएंगी नयनतारा
बताया जाता है कि ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर करने से पहले मेकर्स ने इंडस्ट्री के कुछ दिग्गजों को इसका दीदार करवाया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के दफ्तर में बीती रात करण जौहर से लेकर रानी मुखर्जी ने ट्रेलर देखा है। इसके अलावा सलमान खान को भी ट्रेलर दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर में शाहरुख 6-7 अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। फिल्म में किंग खान ‘बाप’ और ‘बेटे’ के डबल रोल में हैं। इनमें से एक सेना का अधिकारी है, तो दूसरा पुलिसवाला है। एक सच्चा और अच्छा है तो दूसरा थोड़ा नेगेटिव। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा जहां प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे, वहीं थलपति विजय, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो करते दिखेंगे।
News World India is India’s Fastest Growing News channel known for its quality programs, authentic news, and reliable breaking news. News World India brings you 24/7 Live Streaming, Headlines, Bulletins, Talk Shows, Infotainment, and much more.
Watch minute-by-minute updates of current affairs and happenings from India and all around the world!