चांद पर चंद्रयान. क्यों बौखलाया पाकिस्तान !

चंद्रयान-3 पर क्या बोले पाकिस्तानी ?

अपने चंद्रयान-3 मिशन को चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतारने के बाद, भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया. लेकिन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला भारत पहला देश है. इसरो के वैज्ञानिकों को पूरे देश से बधाईयां मिल रही हैं. दरअसल, भारत को ये कामयाबी दूसरे प्रयास में मिली है. भारत ने साल 2019 में चंद्रयान-2 मिशन लॉन्च किया था, जो सतह पर उतरने से पहले ही फेल हो गया था. तब पाकिस्तान की आम अवाम के साथ-साथ पाकिस्तान के राजनेताओं ने भी मजे लिए थे. तब पाकिस्तान के आईटी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि जो काम नहीं आता उसे भारत क्यों कर रहा है. लेकिन भारत ने अपने विरोधियों की आलोचनाओं की परवाह नहीं की और चार साल बाद उसने कामयाबी हासिल कर ली है. पहले भारत का मजाक उड़ाने वाली यही पाकिस्तानी अवाम अब भारत के तारीफो के पुल बांध रही है. इसी बीच एक पाकिस्तानी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में पाकिस्तान की अवाम ने चंद्रयान की सफलता पर अपना रिएक्शन दिया. एक शख्स ने कहा कि हम भारत से सौ साल पीछे हैं. आज से शायद 100 साल बाद हमारा सैटेलाइट अंतरिक्ष में जाए. हालांकि इसकी उम्मीद नजर नहीं आ रही है. उसका कारण ये है कि हमारी सरकार आपस में ही लड़ रही होती है. जनता को कोई राहत नहीं है.

पाकिस्तान में रोटी और कपड़ा के लिए तरस रहे लोग

वहीं एक युवा लड़के ने कहा कि जब चंद्रयान उतरा तो मैं हैरान रह गया. हम महंगाई से ही परेशान हैं. टेक्नोलॉजी के बारे में कुछ सोचते ही नहीं हैं. वही दुसरे पाकिस्तानी ने कहा कि भारत शिक्षा में आगे हैं. पाकिस्तानी भी पढ़े लिखे होते हैं, पर इन्हें इतना मौका नहीं मिलता. आपको बता दे की पाकिस्तान में चंद्रयान-2 का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने भी भारत को बधाई दी. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से मांग की थी कि चंद्रयान-3 का लाइव प्रसारण किया जाए. इस पर पाकिस्तान के लोगों ने भी समर्थन किया. कई लोगों ने कहा कि ऐसा करने से पाकिस्तान के युवा भारत से सीखेंगे. वहीं कई लोगों ने मजाक बनाते हुए कहा कि चांद पाकिस्तान में है, क्योंकि वहां भी लाइट, पानी और गैस नहीं है और यहां भी नहीं.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *