घोसी उपचुनाव में सपा का धमाल

घोसी विधानसभा उपचुनाव  के लिए आज बड़ा दिन रहा जहां उपचुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी से सपा में गए विधायक दारा सिंह सपा से विधायक का पद छोड़ कर आए थे. दारा सिंह की बीजेपी में  वापसी के बाद ही उनहे घोसी से उपचुनाव लड़ने का बीजेपी ने मौका दिया

सुधाकर सिंह ने बीजेपी से दारा सिंह को हराया

. बीजेपी के तरफ से नाम आने के बाद शायद दारा सिंह को यहीं लगा था की वो दोबारा से विधायक की सीट पर बैठेंगे लेकिन हुआ बिल्कुल इसका उल्ट . फिलहाल दारा सिंह चौहान लगातार पीछे चल रहे हैं. वहीं सपा के सुधाकर सिंह राउंड दर राउंड बढ़त बनाए हुए हैं. करीब करीब सुधाकर सिंह की जीत तय हो चुकी है और अब तो बस इंतजार है तो जीत की मोहर लगने की. लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सपा की लड़ाई में अब ओपी राजभर का भी नाम जुड़ चुका है ,दरअसल कुछ दिन पहले ही ओपी राजभर ने ये  दावा किया था की सपा घोसी चुनाव में मुंह की खाने वाली है ,लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला

इसको लेकर जब ओपी राजभर से पूछा गया तो उनहोंने कहा की अच्छा है अब कोई ईवीएम मशीन को बदनाम नहीं करेगा. लेकिन सोचने वाली बात ये है की 2 पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, 2 उपमुख्यमंत्री और करीब 2 दर्जन मंत्रियों को उतारने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी घोसी उपचुनाव में साइकिल के रफ्तार को नहीं रोक पाई. इधर, योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने घोसी में हार का ठीकरा दारा सिंह चौहान पर ही फोड़ दिया. संजय निषाद के मुताबिक दारा की वजह से ही घोसी में हार हुई है. हालांकि, घोसी रिजल्ट को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि मायावती ने आखिरी वक्त में जिस तरह से फैसला किया, वो भी दारा के हार में अहम फैक्टर साबित हुआ. अब ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या बीजेपी ने दारा सिंह को उपचुनाव में उतार कर गलती की ? क्या गठबंधन का असर ही है जिससे सपा घोसी में उपचुनाव को जीत गई…

वहीं घोसी उपचुनाव की जीत पर सपा के नेता अनुराग भदौरिया ने दारा सिंह पर निशाना साधा..क्या कहना है उनका देखिए.

घोसी उपचुनाव के नतीजे के बाद ओपी राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए सपा पर तंज कसा और कहा की अच्छा है अब तो प्रमाण हो गया की EVM ठीक है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *