एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान !

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-ए में हैं. बता दें कि एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है.

टीम इंडिया के एलान की 5 बड़ी बातें

  • के एल राहुल टीम में लेकिन पूरी तरह फिट नहीं
  • राहुल के बैकअप के तौर पर संजू सैमसन शामिल
  • तिलक वर्मा को दिया गया वनडे टीम में मौका
  • प्रसिद्ध कृष्णा को मिला एशिया कप का टिकट
  • युजवेंद्र चहल को नही मिला टीम में मौका

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

देखा जाए तो बीसीसीआई की सूची के मुताबिक भारतीय टीम में आठ विशेषज्ञ बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली,  श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन और तिलक वर्मा को जगह मिली है. ईशान और केएल राहुल में से किसी एक के विकेटकीपिंग करने की संभावना है

टीम में ये तीन ऑलराउंडर

उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है. हार्दिक बल्ले से तो शानदार खेल दिखाना चाहेंगे ही, वहीं गेंदबाजी में भी भारतीय फैन्स को इस स्टार खिलाड़ी से दमदार खेल की उम्मीद रहेगी. रवींद्र जडेजा के साथ-साथ अक्षर पटेल को भी बतौर ऑलराउंडर भारतीय टीम में जगह मिली है. अक्षर गेंद के साथ ही कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं.

पांच तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर

फास्ट बॉलिंग यूनिट में पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह इंजरी से उबर चुके हैं और उनकी स्क्वॉड में जगह पक्की हुई है. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेने के बाद एशिया कप में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.वहीं शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी चांस मिला है.विशेषज्ञ स्पिनर्स के तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव टीम का पार्ट हैं.

एशिया कप का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका कैंडी

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान कैंडी –

3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान लाहौर –

6 सितंबर : A1 Vs B2 लाहौर –

9 सितंबर: B1 vs B2 कोलंबो (श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

10 सितंबर : A1 vs A2 कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है) –

12 सितंबर : A2 vs B1 कोलंबो –

14 सितंबर : A1 vs B1 कोलंबो –

15 सितंबर : A2 vs B2 कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल कोलंबो

– इस बार एशिया कप क्यों है अहम ?

  • इस बार 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है एशिया कप
  • वर्ल्ड कप से ठीक पहले सबकॉन्टिनेंट में हो रहा एशिया कप
  • वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखने का मिलेगा मौका
  • रोहित के सामने टीम का संतुलन बनाने की होगी चुनौती
  • वर्ल्ड कप से पहले नंबर 4 की गुत्थी सुलझाने की चुनौती

एशिया कप में रहा टीम इंडिया का दबदबा

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है.अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा बार यानी 7 बार किताब जीता है.जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार चैम्पियन रही है. वही बता दे की पाकिस्तान दो ही बार खिताब अपने नाम कर सकी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *