अधर में लटका स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण

योगी सरकार  निरंतर  शिक्षा और स्वास्थ्य के दावे करती है.  लेकिन इन दावों की जो जमीनी हकीकत है वो हम आप को दिखाते है. संत कबीर नगर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर  धनघटा तहसील अंतर्गत माझा क्षेत्र में शिव बखरी गांव में करोड़ों की लागत से बना हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 2013 समाजवादी सरकार में बनाया गया था जिसमें करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए जिसका 90% कार्य पूर्ण भी किया जा चुका था, लेकिन जैसे ही सत्ता बदली सत्ता को बदलते ही ग्रामीणों के उनके क्षेत्र में इलाज कराने की मंसा पर भी पानी फेर दिया गया

2013 से 2023 तक स्वास्थ्य केंद्र का नहीं हुआ निर्माण

2013 से लेकर 2023 तक 10 साल बीत चुके हैं लेकिन सरकार की निगाह इसपर  नहीं पड़ी और ये उपेक्षाओं का शिकार रहा, ग्रामीणों का कहना है कि माझा क्षेत्र में इस अस्पताल के बनने से उनकी कुछ आशाएं जगी थी कि अब उन्हें समुचित इलाज उनके क्षेत्र में ही मिलेगा लेकिन सरकार ने जो वादा किया था वह जमीन पर नहीं उतरा जिससे उनकी आप दिल में दबी की दबी रह गई क्या कहते हैं

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *