नालियों के गंदा पानी से फसले हो रही खराब !

चिरगाँव ब्लॉक के ग्राम घुसगुवा में ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते गांव का सारा गंदा पानी नालियों के माध्यम से ग्रामीणों के खेतों में जा रहा है जिससे कि उनकी खेती की जमीन नष्ट हो रही है जबकि खेती की गई जमीन में बिजली के लिए डीपी भी लगी हुई है जिसका ग्रामीण बलि भी भरते हैं ग्राम प्रधान से कई बार कहने की बावजूद भी ग्राम प्रधान ने नालियों का निकास दूसरी तरफ ना करते हुए ग्रामीणों के खेतों में कर दिया है इसी बात से ग्रामीण बहुत परेशान होकर गांव में चल रहे नाली और सड़क की निर्माण पर स्टे भी लगा चुके हैं

श्मशान घाट बहा रहा अपनी बदहाली पर आंसू

वहीं पर देखा जाए तो श्मशान घाट की भी हालत बद  से  बतर हो रही है और शमशान घाट अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है श्मशान घाट के बाहर कूड़े के अंबार लगे हुए हैं लोगों को अंतिम यात्रा के लिए गंदगी में से होकर गुजरना पड़ता है देखने वाला मंजर तो तब होता है जब वह बरसात के सीजन में अगर किसी का देहांत हो जाता है तो अंतिम यात्रा को किस तरीके से ले जाया जाता है यह बहुत ही अशुभनीय बात होगी इतना सब होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान के कान पर जू तक नहीं रेग  रही है

अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

जब    ब्लॉक सचिव से बात की तो उनका साफ कहना था कि हम आपके कहने के आधार पर गांव की स्थिति ऐसी है यह हम कैसे मान लें अब आप समझ सकते हैं कि गांव के विकास के लिए जो धनराशि उत्तर प्रदेश के मुखिया और देश के प्रधानमंत्री  के द्वारा आती है उसे धनराशि का किस तरह से दुरुपयोग कर ग्राम प्रधान और सचिव बंदर बाट करने में लगे हुए हैं लिए हम आपको दिखाते हैं अब चिरगांव ब्लॉक के ग्राम घुसगुवा गांव की बदहाली

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *