अंदर के ‘एनिमल’ को जगाकर रणबीर कपूर ने मचाया कोहराम
रणबीर कपूर ने अपने बर्थडे के दिन फैंस को शानदार तोहफा दिया है. एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस 2 मिनट 22 सेकेंड के टीजर में रणबीर कपूर इतने जबरदस्त एक्टिंग करते नजर आए कि एक पल तो ऐसा लगेगा कि सही में उन्होंने अपने अंदर के एनिमल को जगा दिया है. टीजर को रिलीज होते ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
चॉकलेटी बॉय से खूंखार बने रणबीर कपूर
इस टीजर की शुरुआत में रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना के साथ टहलते हुए नजर आए. रणबीर व्हाइट कलर का कुर्ता पहने नजर आए तो वहीं रश्मिका मंदाना व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई नजर आई. रश्मिका रणबीर से कहती हैं- क्या तुम्हे बच्चे चाहिए. जवाब में एक्टर कहते है- पिता बनना चाहते हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं- तुम अपने पिता जैसे तो नहीं होंगे ना? रणबीर रश्मिका को घूरते हुए देखते हैं.
रणबीर कपूर बन गए खूंखार
इससे आगे आप देखेंग कि रणबीर बाप से चांटे खाते हुए नजर आते हैं और उनके पिता कहते हैं हमारे घर क्रिमिनल पैदा हुआ है. इसके बाद भाई से बेइज्जती होने के बाद वो ऐसी राह पर निकल पड़ते हैं कि हमेशा के लिए बदल जाते हैं. टीजर में दिखाया गया है कि वो अपने अंदर के जानवर को जगाकर एक दम बेरहम हो चुके हैं.
बॉबी देओल से होगी रणबीर की टक्कर
रणबीर कपूर के अलावा इस टीजर में बॉबी देओल की भी झलक नजर आई है. बॉबी इस फिल्म में एक नजर आखिर में दिखाई दिए. शर्टलेस बॉबी गले में हार पहनकर किसी को इशारा करते हुए दिखाई दिए है. वही आपको ये भी बता दे की इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|