Fighter Motion Poster: Fans के सामने आया ‘Fighter’ का पहला लुक
Fighter Motion Poster: 15 अगस्त को देश में आजादी का दिन सेलिब्रेट किया गया. लोग आज भी देशभक्ति के रस में डूबे हुए हैं. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फैंस को ट्रीट मिल ही गई. फाइटर का पहला मोशन पोस्टर जो रिलीज किया गया है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं. चाहने वाले अपने फेवरेट स्टार्स की झलक पाकर बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं.
फर्स्ट लुक में छाए स्टार्स
Fighter Motion Poster: फाइटर के मोशन पोस्टर में तीनों का लुक बेहद दमदार लग रहा है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था. बादलों में फाइटर प्लेन की गूंज के साथ हाई एनर्जेटिक म्यूजिक देता बैकग्राउंड स्कोर और एक-एक कर आता ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक. एयरफोर्स जवान के आउटफिट पहने इस स्टार्स पर आपकी नजरें ठहर जाएंगी. आपको बता दे की दीपिका ने वीडियो शेयर किया और लिखा- हमारे देश को सैल्यूट, स्वतंत्रता दिवस की बधाई.
फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ हाई
Fighter Motion Poster: हालांकि फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी, लेकिन मोशन पोस्टर ने ही फैंस को टू-मच एक्साइटेड कर दिया है. लोगों को ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार था. कमेंट कर हर कोई तीनों एक्टर्स की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं फिल्म से अपनी एक्सपेक्टेशन को जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि अगर इसी मोशन पोस्टर के जैसी फील फिल्म से आती है, तो इसे ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढ़ें: 25 साल बाद एक साथ दिखेंगे Karan Johar- Salman Khan