Zomato ने चखा मुनाफे का स्वाद, कुछ लोगों ने Zomato के साथ किया मज़ाक

Zomato: Zomato ने चखा मुनाफे का स्वाद

Zomato CEO Deepinder Goyal

Zomato: देश में करोड़ो लोग ऐसे है जो हर चीज के लिए ऑनलाइन निर्भर हैं वजह कुछ भी हो सकती है आज की भागती दौड़ती जिंदगी में वक्त न मिल पाना या फिर आलसी हो जाना…और अगर आपको बैठे बिठाए लज़ीज खाना मिले तो सोने पर सुहागा हो जाता है आप भी घर बैठे-बैठे या ऑफिस में कई बार ZOMATO YA SWIGGY से खाना ऑर्डर करते होंगे…जी हां आप समझ गए न आज हम बात कर रहे हैं फूड ऐप Zomato की…..दरअसल फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.. ये पहला मौका है जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी की स्थापना 15 साल पहले 2008 में हुई थी. इसे लेकर एक यूजर ने X पोस्ट में मजाक में लिखा, ‘2 करोड़ मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना डिलीवर करने की क्या जरूरत थी.

इस पोस्ट पर कंपनी के फाउंडर और CEO ने दीपेंद्र गोयल लिखा ‘ट्वीट ऑफ द डे ROFL!’ यानी हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाना. कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए दिपेंद्र को बधाई भी दी. पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा- इनक्रेडिबल एफर्ट्स की तारीफ की है. इसके साथ ही अन्य लोगों ने भी कंपनी को बधाई दी है.

सभी निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए अच्छा संकेत

Zomato: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जोमैटो को बधाई देते हुए लिखा,’यह सभी निवेशकों और स्टार्टअप्स के लिए एक अच्छा संकेत है.

रेवेन्यू 71% बढ़कर 2,416 करोड़ रहा

Zomato: जोमैटो ने गुरुवार को Q1FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जून तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले Q1FY23 में कंपनी को 186 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.  इस तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर रेवेन्यू 71% बढ़कर 2,416 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले साल रेवेन्यू1,414 करोड़ रुपए था.

जोमैटो के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी

Zomato: जोमैटो के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी प्रॉफिटेबल नतीजे आने के बाद जोमैटो के शेयर में आज 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: बेटी की कस्टडी के लिए मां की जंग, जर्मनी की कोर्ट ने किया मां-बेटी को अलग

Spread the News

1 thought on “Zomato ने चखा मुनाफे का स्वाद, कुछ लोगों ने Zomato के साथ किया मज़ाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *