यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन
Pamela Chopra Passed Away: डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे यश चोपड़ा की पत्नी पामेल चोपड़ा का निधन हो गया.
गुरुवार सुबह 74 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.
यशराज फ़िल्म्स की ओर से जारी बयान में इसकी पुष्टि की गई है.
बयान में कहा गया है, “भारी दिल के साथ चोपड़ा परिवार आपको सूचित करता है कि पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. आज 11 बजे उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया.आपकी प्रार्थना के हम शुक्रगुज़ार है और आपसे निवेदन है बेहद दुख के समय में हमारी निजता का सम्मान करें.”
पामेला चोपड़ा आख़िरी बार नेटफ़्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमैंटिक्स’ में नज़र आई थीं.
वे गायिका भी थी और उन्होंने यशराज बैनर की कई फ़िल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन भी किया