योगी आदित्यनाथ, ममता, नीतीश, सचिन और अमिताभ समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटे

Twitter Blue Tick: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स (Legacy Verified Account aka unpaid account) से ब्लू टिक हटा दिए हैं. जिन अकाउंट ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए पेमेंट नहीं किए थे, उनके ब्लू टिक हटा दिए गए हैं.
ट्विटर को ख़रीदने के बाद इसके मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू टिक के लिए पैसे लेने का ऐलान किया था.
गुरुवार को लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाते ही भारत में कई नेताओं, अभिनेताओं और दूसरे सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक हट गए.
जिन एक्टर्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटे हैं उनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान आयुष्मान खुराना, रवीना टंडन जैसे नाम शामिल हैं.
नेताओं में राहुल गांधी, नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, अरविंद केजरीवाल, दिग्विजय सिंह, भगवंत मान, मनोज सिन्हा, भूपेंद्र पटेल के ट्विटर अकाउंट शामिल हैं.

जिन खिलाड़ियों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है उनमें सतिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, साइना नेहवाल, पीवी सिंधू, सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम, योगेश्वर दत्त, अश्वनी पोनप्पा, किदांबी श्रीकांत जैसे नाम शामिल हैं.
मस्क ने 12 अप्रैल को कहा था कि 20 अप्रैल से ब्लू टिक हटने लगेंगे.
उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को ब्लू टिक लेना है, तो उन्हें ‘ट्विटर ब्लू’ (Twitter Blue Tick) का पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. यानी मासिक शुल्क देने पर ही यूजर्स का ब्लू टिक जारी रहेगा.