खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और टिकैत
Wrestlers meets Anurag Thakur: ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे हैं. साक्षी मलिक भी खेल मंत्री के घर पहुंच गई हैं.
अनुराग ठाकुर ने मामले में बने गतिरोध को रोकने के लिए खिलाड़ियों को बातचीत का न्योता दिया था. अनुराग ठाकुर ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वो पहलवानों को बातचीत का मौका देना चाहते हैं और उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं.
महाराष्ट्र में पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर (Wrestlers meets Anurag Thakur) ने कहा, “हम इस मुद्दे को बहुत संवेदनशील तरीक़े से ले रहे हैं. खिलाड़ियों की मांग समिति बनाने की थी, हमने बनाईं. वो जांच कराना चाहते थे, हमने करवाई. पुलिस से एफ़आईआर कराना चाहते थे, दिल्ली पुलिस ने एफ़आईआर भी की.”
साक्षी मलिक ने क्या कहा ? (Wrestlers meets Anurag Thakur)
इसके साथ ही समाचार एजेंसी एएनआई ने साक्षी मलिक के हवाले से बताया कि सरकार से उन्हें जो भी प्रस्ताव मिलता है, वो उन्हें अपने वरिष्ठजनों और समर्थकों के साथ डिस्कस करेंगे, उसके बाद ही कुछ फैसला आगे के लिए लेंगे.
जब प्रस्ताव पर सभी की सहमति होगी, उसके बाद ही हम सहमत होंगे. ये नहीं कि सरकार ने कुछ भी प्रस्ताव दे दिया और हम उसे मान लेंगे. और विरोध का अपना आंदोलन खत्म कर देंगे.
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि पहलवान पिछले एक महीने से ज्यादा से जंतर मंतर पर धरना कर रहे हैं. और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: FIR में बृजभूषण सिंह की काली करतूतों का मुखौटा सबके सामने?