राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को आप सांसद ने क्यों दी बधाई

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले हफ़्ते मुंबई में एक साथ डिनर के वक़्त में दिखे थे.
उसके बाद से दोनों के साथ को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं. हालांकि दोनों से इस साथ के भविष्य को न तो ख़ारिज किया है और न ही पुष्टि. राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने एक क़दम आगे बढ़कर राघव और परिणीति को बधाई भी दे दी है.
संजय अरोड़ा ने ट्वीट कर कहा है, ”मैं राघव और परिणीति को दिल से बधाई देता हूँ. दोनों के साथ में प्यार और आनंद बना रहे. मेरी शुभकामाएं.”
संजीव अरोड़ा के इस ट्वीट पर कई लोग प्रतिक्रिया में बधाई दे रहे हैं लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों भविष्य में कोई फ़ैसला लेने वाले हैं या ले चुके हैं.
हाल में राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा और शादी को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने सवाल पूछा था तो उन्होंने जवाब में कहा था, ”राजनीति पर सवाल पूछिए न कि परिणीति पर. अगर शादी को लेकर कोई फ़ैसला होता है तो मैं बता दूंगा.”
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात कही जा रही है कि दोनों के परिवार एक दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवार इस जोड़ी से ख़ुश हैं.